Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

अब भी खुले में शौच करने को मजबूर इस स्कूल के बच्चे

shah faisal main media correspondent Reported By Shah Faisal |
Published On :

2 अक्टूबर 2019 को मोदी सरकार ने देश सहित बिहार को बड़े ही धूमधाम के साथ खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया। लेकिन, राज्य के किशनगंज जिला अंतर्गत पोठिया प्रखंड की परलाबाड़ी पंचायत के छगलिया मध्य विद्यालय के बच्चे आज भी खुले में ही शौच करने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं यह विद्यालय गावों से दूर खेतों में बसा है, जहाँ तक पहुँचने के लिए गड्ढा नुमा एक कच्ची सड़क है। विद्यालय रमजान नहर के तट पर है, लेकिन परिसर की घेराबंदी तक नहीं की गई है, जिससे अभिभावक सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं।

स्कूल के पोषक क्षेत्र यानी वो इलाका जो इस स्कूल से लाभान्वित होता है, के एक अभिभावक जाहिदुर रहमान समस्याएं गिनाते नहीं थक रहे हैं। वे चाहते हैं कि विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए समस्याओं को दूर किया जाना चाहिए।

Also Read Story

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?

सुपौल: घूरन गांव में अचानक क्यों तेज हो गई है तबाही की आग?

क़र्ज़, जुआ या गरीबी: कटिहार में एक पिता ने अपने तीनों बच्चों को क्यों जला कर मार डाला

त्रिपुरा से सिलीगुड़ी आये शेर ‘अकबर’ और शेरनी ‘सीता’ की ‘जोड़ी’ पर विवाद, हाईकोर्ट पहुंचा विश्व हिंदू परिषद

फूस के कमरे, ज़मीन पर बच्चे, कोई शिक्षक नहीं – बिहार के सरकारी मदरसे क्यों हैं बदहाल?

आपके कपड़े रंगने वाले रंगरेज़ कैसे काम करते हैं?

निकट के गाँव छगलिया निवासी सातवीं कक्षा के छात्र एहसान बताते हैं कि बड़े बच्चे तो किसी तरह आ जाते हैं, लेकिन रास्ता ख़राब होने के कारण छोटे बच्चे डर के मारे स्कूल आते ही नहीं। वे आगे बताते हैं कि शौचालय की बुरी स्थिति के कारण बच्चियां भी बहुत कम ही स्कूल आती हैं।


एहसान के सहपाठी अजीज आलम डूमरमनी गाँव से स्कूल आते हैं, जिनके आने-जाने के एक मात्र रास्ते में तीन बड़े बड़े गड्ढे हैं। लेकिन पढ़ाई को लेकर इनका जूनून इन्हें किसी भी खतरे को मोल लेने को प्रोत्साहित करता है। ये और बात है कि इनकी समस्याएं इनकी कठिनाइयां सरकारी तंत्र के विफलता का नतीजा हैं।

स्कूल में ही हमारी मुलाकात फजीलत नाम के बच्चे से हुई, शौचालय के सवाल पर पहले तो कतराने लगे, फिर हिम्मत कर दबी जबान में बताने लगे की पिछले दो सालों से शौचालय ऐसे ही ख़राब पड़ा हुआ है, सभी बच्चे शौच के लिए खेतों की तरफ जाने को मजबूर हैं।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पदस्थापित प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चारों ओर से विद्यालय खुला होने के कारण इसके संचालन में काफी कठिनाइयां आ रही हैं, चहारदिवारी नहीं होने के कारण बाहर खेल रहे बच्चों को लेकर हमें काफी सतर्क रहना पड़ता है वहीं, शौचालय भी इसी कारण बर्बाद हो गया है। आगे उन्होंने बताया कि यह विद्यालय और भी बेहतर बन सकता है, अगर इसे पक्की सड़क के माध्यम से पोषक क्षेत्र के गावों से जोड़ दिए जाए।

इस मामले को लेकर स्थानीय मुखिया आलिया खातून के बेटे शमीम रब्बानी ने बताया कि कार्य बहुत बड़ा है, इसे पंचायत के मध्यम से कराना मुश्किल है।

अभिभावकों से लेकर बच्चों की उम्मीदें सरकारी तंत्र पर टिकी हैं, लेकिन देखने वाली बात यह होगी की प्रशासन विद्यालयों का सर्वांगीण विकास करने में रूचि रखता भी है या फिर जिले में 35 मॉडल स्कूल की आड़ में सैकड़ों विद्यालयों की समस्यों को कब्र खोद कर दफ़्न कर रख देना चाहती है।


Purnea Airport: किसानो ने कहा – जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं

सीमांचल में कागजों पर प्रतिबंधित मैनुअल स्कैवेंजिंग


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Shah Faisal is using alternative media to bring attention to problems faced by people in rural Bihar. He is also a part of Change Chitra program run by Video Volunteers and US Embassy. ‘Open Defecation Failure’, a documentary made by Faisal’s team brought forth the harsh truth of Prime Minister Narendra Modi’s dream project – Swacch Bharat Mission.

Related News

‘हमारा बच्चा लोग ये नहीं करेगा’ – बिहार में भेड़ पालने वाले पाल समुदाय की कहानी

पूर्णिया के इस गांव में दर्जनों ग्रामीण साइबर फ्रॉड का शिकार, पीड़ितों में मजदूर अधिक

किशनगंज में हाईवे बना मुसीबत, MP MLA के पास भी हल नहीं

कम मजदूरी, भुगतान में देरी – मजदूरों के काम नहीं आ रही मनरेगा स्कीम, कर रहे पलायन

शराब की गंध से सराबोर बिहार का भूत मेला: “आदमी गेल चांद पर, आ गांव में डायन है”

‘मखाना का मारा हैं, हमलोग को होश थोड़े होगा’ – बिहार के किसानों का छलका दर्द

बिहार रेल हादसे में मरा अबू ज़ैद घर का एकलौता बेटा था, घर पर अब सिर्फ मां-बहन हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?

सुपौल: घूरन गांव में अचानक क्यों तेज हो गई है तबाही की आग?