कटिहार के कोढ़ा थाना पुलिस ने बसगढ़ा पंचायत के सरपंच के पुत्र पंकज सहित राजकमल और दिनेश नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग स्मैक की तस्करी करते थे। उनके पास से 286 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ है।
एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा, “नशा मुक्ति के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है, इसी टीम ने इन लोगों की गिरफ्तारी की है। ये लोग प्रोफेशनल तरीके से काम करते हैं। उनके पास से 286 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुए हैं। इन लोगों के गिरोह में और भी लोग शामिल हैं, उन्हें भी पकड़ा जाएगा।”
Also Read Story
उन्होंने कहा कि जिले में नशा मुक्ति अभियान को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। जो भी इस तरह के कामों में लिप्त होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।