Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

सुडान में मौत से नजर मिलाकर लौटे सपन ने सुनाई हैरतअंगेज दास्तां

सूडान में बीते कई हफ्तों से सूडान की आर्मी और पैरामिलिट्री समूह आरएसएफ के बीच संघर्ष चल रहा है। यह संघर्ष आर्मी चीफ जनरल अब्देल फतेह अल बुरहान और पैरामिलिट्री( रैपिड सपोर्ट फोर्स) के चीफ हमदान दगालो के बीच चल रहा है।

Aaquil Jawed Reported By Aaquil Jawed |
Published On :
Indians rescued from Sudan under Operation Kaveri

“सभी की उम्र लगभग 17 से 20 वर्ष थी और सभी के हाथों में एके-47 और खतरनाक हथियार थे। दहशत फैलाने के लिए लगातार हवाई फायरिंग भी कर रहे थे। सभी दीवार फांदकर अंदर घुसे और हमारे साथियों को बंदी बना लिया।”


“मैं डर कर एक कमरे में घुसा और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया लेकिन कुछ देर बाद ही वे दरवाज़ा पीटने लगे दरवाजा नहीं खुला तो फिर हवाई फायरिंग हुई, मुझे लगा अब मैं नहीं बचूंगा। फिर हिंदी में किसी ने कहा कि ‘दरवाजा़ खोल दो’ मेरे दरवाज़ा खोलते ही उन्होंने मुझपर बंदूक तान दी और हाथ ऊपर करने को कहा फिर पकड़ कर बैठा दिया गया बदन की तालाशी भी ली उन्हें शक़ था कि किसी ने उनका वीडियो बनाया है।”

Also Read Story

सुपौल: सऊदी अरब गए व्यक्ति की हत्या की आशंका को देखते परिजन ने शव बरामदगी की लगाई गुहार

“बिहार में कुत्ता और नेता एक बराबर है”- सहरसा जंक्शन पर बिहार के प्रवासी मज़दूरों ने सरकार से नाराज़गी की वजह बताई

कर्नाटक के विजयपूरा गोदाम हादसे में समस्तीपुर के 7 लोगों की मौत

क्रिकेट वर्ल्ड कप के गम के बीच मत भूलिए कि आठ दिन से 41 मज़दूर सुरंग में फंसे हैं

किशनगंज: सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में मृत कोचाधामन के शाह आलम की लाश गांव पहुंची

कम मजदूरी, भुगतान में देरी – मजदूरों के काम नहीं आ रही मनरेगा स्कीम, कर रहे पलायन

किशनगंज: रेलवे स्टेशन से सुरक्षा बलों ने तीन नाबालिग बच्चों को किया रेस्क्यू

बिहार से पलायन का दर्दनाक मंज़र, ट्रेन में ठुंस कर जा रहे दिल्ली-पंजाब

बंगाल के श्रीकांत दो भयंकर हादसों में बाल-बाल बचे, ट्रेन हादसे में हुए घायल

“हमारे सभी साथियों के पैसे और मोबाइल लूट कर ले गए, साथ ही हमारे प्लांट की छह गाड़ियां भी लूट लीं। आफिस का ताला तोड़कर वहां रखे लगभग पचास हजार अमेरिकी डॉलर और दो-तीन करोड़ सूडानी पाउंड भी लूट लिया।”


यह कहानी अफ्रीकी देश सूडान से जान बचा कर भागे एक भारतीय इंजीनियर की है, जो “ऑपरेशन कावेरी” के तहत वापस अपने घर पहुंचे हैं। बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत कामत गांव के निवासी सपन कुमार दास कई वर्षों से सूडान में स्थित एक भारतीय स्टील प्लांट में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे।

लेकिन बीते 15 अप्रैल से सूडान की आर्मी और सूडानी पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स(आर एस एफ) के बीच शुरू हुई वर्चस्व की लड़ाई में एक हफ्ते से फंसे हुए थे और उसके बाद भारत सरकार द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन कावेरी” के तहत वह अपने घर पहुंचे हैं।

सूडान में इस जंग से हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि पड़ोसी मुल्कों ने अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं। भारत समेत दुनियाभर के देश वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं। हालात गृह युद्ध जैसे हो गए हैं।

मैं मीडिया से बातचीत के दौरान वहां के हालात के बारे में याद करते हुए वह सिहर उठते हैं।

सपन कुमार बताते हैं कि उनकी कंपनी का स्टील प्लांट सूडान की राजधानी खार्तूम में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में था क्योंकि प्लांट से कुछ ही दूरी पर आरएसएफ यानी पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स का एक बहुत बड़ा कैंप था। वहां कई फैक्ट्रियां हैं।

Engineer Sapan Kumar Das from Katihar who was rescued from Sudan under operation Kaveri

“हर दिन की तरह सब कुछ सामान्य था लेकिन अचानक से एक दिन माहौल बदल गया चारों तरफ गोलियों की आवाज से इलाका गूंज उठा। हम सब ने खबर सुनी कि पड़ोस की फैक्ट्री में एक भारतीय के सिर में गोली लगी है जो अपने कमरे में बैठा था और गोली खिड़की से अंदर घुसी थी, उसके बाद सब डर गए,” उन्होंने कहा।

वह बताते हैं, “जिस आरएसएफ फोर्स के भरोसे हम लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे, उसी आरएसएफ वालों ने इलाके में लूटपाट शुरू कर दी थी। वे बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल को लूट लेते थे। वहां रखे पैसे और खाने का सामान ले जाते थे। वहां के एक बड़े बैंक को भी लूट लिया गया था जिसमें कई करोड़ रुपए रखे थे।”

“मोबाइल छीन लिया, मगर भारतीय करेंसी लौटा दी”

उनकी कंपनी के 17 कर्मचारियों में से सिर्फ नौ कर्मचारी फैक्ट्री के पास फंसे हुए थे, तभी कुछ आरएसएफ वाले फायरिंग करते हुए अंदर घुसे और और पूछने लगे ‘यहां सूडानी व्यक्ति कौन है।’ उन्होंने कहा यहां कोई नहीं है फिर भी इधर उधर खोजने लगे और कर्मचारियों पर बंदूक तानी और हाथ ऊपर करने को कहा और मोबाइल तथा पैसे ले लिए, हालांकि इंडियन करेंसी और पासपोर्ट वापस कर दिया। जाते-जाते उनकी नजर फैक्ट्री में रखी गाड़ियों पर पड़ी और बंदूक के बल पर सारी गाड़ियां ले गए।

“हमारे दो साथी डर कर बाहर की तरफ भागने लगे। उसे भागते देख उनपर गोलियां चलाई लेकिन वे बच गए। हम बाहर निकले तो देखा मेन गेट के पास काफ़ी खून गिरा था। हम सब डर कर फैक्ट्री के अंदर भागे। वहां हफ्ते भर ब्रेड और बिस्कुट खाकर छिपे रहे,” उन्होंने बताया।

खार्तूम सूडान की राजधानी है और वहां वर्तमान में आरएसएफ का कब्जा है। वहां के सभी बड़े अधिकारियों व आफिस को अपने कब्जे में ले लिया गया है। वे सभी फैक्ट्रियों को अपने कब्जे में ले रहे हैं। वहां एग्रीकल्चर नहीं होती है इसके कारण खाने का सामान दूसरे शहर से आता था। लेकिन सूडान की आर्मी ने पूरे शहर को घेर लिया था और कोई भी खाने का सामान शहर के अंदर नहीं आ पा रहा था जिसकी वजह से आरएसएस वाले ज्यादा भड़क गए और इलाके में लूटपाट शुरू कर दी।

फंसे लोगों ने इंडियन एंबेसी से मदद मांगी, उन्होंने कहा कि उनके पास गाड़ियां तो हैं लेकिन उसमें फ्यूल नहीं है। उन्हें बाद में बगल वाली ओमेगा कंपनी की फैक्ट्री से इस शर्त पर फ्यूल मिला कि उनके लोगों को भी निकालना होगि। फिर 7 गाड़ियों में फ्यूल डालकर वे लोग खार्तूम से पोर्ट सूडान पहुंचे और वहां लगभग 1 सप्ताह गुजारा।

“पोर्ट सूडान में कुछ गुजराती लोग वर्षों से रहते हैं। उन लोगों ने हमारी काफी मदद की खाने-पीने और रहने की भी व्यवस्था की। लोग बहुत ज्यादा हो गए थे तो सभी के लिए खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी। फिर हमें वहां से भारतीय नौसेना के आई एन एस सुमेधा में बैठाया गया और पहले बैच में लगभग 450 लोग सऊदी अरब के शहर जेद्दाह के लिए रवाना हुए,” सपन ने कहा।

सपन कुमार दास बताते हैं कि नौसेना की जहाज में बैठने के बाद हम लोगों की जान में जान आई और घर वापस लौटने की उम्मीद जगी। भारतीय नौसेना ने हम सभी को खाने-पीने का सामान और चाय बिस्किट भी दिया। भारतीय नौसेना और वायु सेना की वजह से आज मैं घर अपने परिवार के पास पहुंचा हूं।

आगे रोज़गार के विषय में पूछने पर सपन के भाई ने कहा कि अब दो तीन महीने इसे कहीं नहीं जाने देंगे। हमारा भाई मौत के मुंह से बचकर आया है। अब यह यह घर में ही रहेगा।

क्या है ऑपरेशन कावेरी

भारत सरकार संकट के समय विदेश से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन चलाती है। इस बार सूडान के गृह युद्ध में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन कावेरी चला रही है।

24 अप्रैल 2023 से चल रहे इस ऑपरेशन में नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा, तेग, तरकश और वायुसेना के परिवहन विमान सी-130जे को लगाया गया है।

यह ऑपरेशन राज्य विदेश मंत्री वी. मुरलीधरन की देखरेख में चल रहा है, जो सूडान में मौजूद थे। विदेश मंत्रालय और सूडान में स्थित भारतीय दूतावास इस ऑपरेशन के अलावा अमेरिका, दुबई, मिस्र, संयुक्त राष्ट्र और सऊदी अरब के संपर्क में है, जिससे भारतीयों की अधिक से अधिक मदद की जा सके।

ऑपरेशन कावेरी के तहत अब तक लगभग 1600 भारतीय सुरक्षित स्वदेश पहुंच चुके हैं। इस बात की जानकारी विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट कर दी।

वहीं बीते शुक्रवार (28 अप्रैल) को विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत अब तक 2,100 भारतीय जेद्दाह पहुंच चुके हैं।

क्यों संकट में है सूडान

क्षेत्रफल की दृष्टि से सूडान अफ्रीका का सबसे बड़ा देश है। सूडान में बीते कई हफ्तों से सूडान की आर्मी और पैरामिलिट्री समूह आरएसएफ के बीच संघर्ष चल रहा है। यह संघर्ष आर्मी चीफ जनरल अब्देल फतेह अल बुरहान और पैरामिलिट्री( रैपिड सपोर्ट फोर्स) के चीफ हमदान दगालो के बीच चल रहा है।

दरअसल, सूडान में साल 2021 से ही संघर्ष चल रहा है। इस वर्ष वहां पर तख्तापलट किया गया था, जिसके बाद से यहां दो बड़ी ताकतवर फोर्स के बीच वर्चस्व को लेकर संघर्ष शुरू हुआ। बुरहान चाहते हैं कि वह किसी निर्वाचित सरकार को ही सत्ता हस्तारित कर दें, लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी। वहीं, रैपिड फोर्स के सैनिक यदि आर्मी में मिल जाएंगे, तो नई सेना का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर भी सहमति नहीं बन पा रही है। इन्हीं वजहों से सूडान में संकट चल रहा है, जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Aaquil Jawed is the founder of The Loudspeaker Group, known for organising Open Mic events and news related activities in Seemanchal area, primarily in Katihar district of Bihar. He writes on issues in and around his village.

Related News

ओडिशा ट्रेन हादसे में बचकर आई नाबालिग बच्ची से अधिकारी ने पूछे ऊल-जुलूल सवाल

अररिया के बच्चे जा रहे थे मदरसा, महाराष्ट्र पुलिस ने बताया तस्करी

जीवन यापन के लिए अररिया में ड्राम बेच रहे मध्यप्रदेश के बंजारे

“2-4 नारियल कम बिकेगा, पर जान तो बची रहेगी”

नागालैंड में कटिहार के चार मजदूरों की मौत

Pune में स्लैब गिरने से Katihar के पांच मजदूरों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये

बालाकृष्णन आयोग: मुस्लिम ‘दलित’ जातियां क्यों कर रही SC में शामिल करने की मांग?

362 बच्चों के लिए इस मिडिल स्कूल में हैं सिर्फ तीन कमरे, हाय रे विकास!

सीमांचल में विकास के दावों की पोल खोल रहा कटिहार का बिना अप्रोच वाला पुल