पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद जदयू के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा ने कहा कि निश्चित तौर पर उनकी सेवा में ही कोई कमी रह गई, जिस वजह से वह चुनाव हार गये हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता के फ़ैसले को खुले मन से स्वीकार करते हैं और महज़ 23 हज़ार वोटों के अन्तर से वह चुनाव हारे हैं, इसलिये अगली बार और मज़बूती से चुनाव लड़ेंगे और उन मतदाताओं के पास भी जायेंगे, जिन्होंने इस बार उनको वोट नहीं दिया।
बताते चलें कि पूर्णिया सीट पर जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा 23847 वोटों से लोकसभा चुनाव हार चुके हैं। निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उनको पराजित किया। पप्पू यादव को 567556 और संतोष कुशवाहा को 543709 वोट मिले। वहीं, राजद की बीमा भारती महज़ 27120 वोट लाकर तीसरे नंबर पर रहीं।
Also Read Story
पूर्णिया के रामबाग स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर संतोष कुशवाहा ने कहा कि वे हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। प्रेस वार्ता में उनके साथ बिहार सरकार में खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और धमदाहा विधायक लेशी सिंह, पूर्णिया से भाजपा विधायक विजय कुमार खेमका और बनमनखी से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी मौजदू थे।
संतोष कुशवाहा ने अंतिम समय तक प्रतिस्पर्धा में बरकरार रखने के लिये लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पूर्णिया के लोगों ने उनको एक बार विधायक और दो बार सांसद बनाया है और इसके लिये वे पूर्णिया की जनता का ताउम्र ऋणी रहेंगे।
“मुझे स्वीकारने में कोई हिचक नहीं कि निश्चित रूप से मेरी कोशिश और सेवा में थोड़ी कमी रह गई। जिन लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद नहीं दिया उनका भी शुक्रिया। अगली बार आपका भी आशीर्वाद मिले, इसके लिए प्रयास जारी रहेगा। पूर्णिया ने मुझे एक बार विधायक और दो बार सांसद बनाया है। मैं आप सबों का ताउम्र ऋणी रहूंगा,” उन्होंने कहा।
पूर्णिया हार पर जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा: निश्चित तौर पर मेरी ही सेवा में कोई कमी रह गई#Purnia #PurniaLokSabha #PurniaNews #BiharNews #JDU #SantoshKushwaha pic.twitter.com/HiHEDh1Egr
— Main Media / मैं मीडिया (@MainMediaHun) June 6, 2024
पूर्व सांसद ने आगे कहा, “हार-जीत चुनावी प्रक्रिया है। मैं पूर्णियां का बेटा हूं, हमेशा के लिए पूर्णियां की खिदमत का जिम्मा उठाया है। इस नए जनादेश से न तो मैं व्यथित हूं और न ही कर्तव्यविमुख होने वाला हूं। पूर्णियां के जन-जन की सेवा का संकल्प मेरे राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है। पूर्व की भांति मैं आगे भी पूर्णियां की सेवा करता रहूँगा और आपके बीच बना रहूँगा।”
उन्होंने नए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है कि उनके 10 वर्षीय कार्यकाल में जो विकास की लकीरें पूर्णिया में खिंची गई है, उसे वे आगे बढ़ाएंगे। साथ ही पूर्णिया में अमन-चैन और भयमुक्त वातावरण बना रहे, यह भी सुनिश्चित होना चाहिए।
वहीं, लेशी सिंह ने कहा कि वे जनादेश का सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
“पूर्णिया में 5 लाख 43 हजार लोगों का समर्थन मिला और हम थोड़े अंतर से हार गए, इसकी वजहों की समीक्षा कर उसे दूर किया जाएगा। लेकिन यह तय है कि पूर्णिया में विकास का सिलसिला जारी रहेगा। हम हौंसले के साथ जनसेवा करते रहेंगे,” उन्होंने कहा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।