Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

पूर्णिया: हार पर भावुक हुए संतोष कुशवाहा, कहा, “निश्चित तौर पर मेरी ही सेवा में कोई कमी रह गई”

संतोष कुशवाहा ने अंतिम समय तक प्रतिस्पर्धा में बरकरार रखने के लिये लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पूर्णिया के लोगों ने उनको एक बार विधायक और दो बार सांसद बनाया है और इसके लिये वे पूर्णिया की जनता का ताउम्र ऋणी रहेंगे।

Syed Tahseen Ali is a reporter from Purnea district Reported By Syed Tahseen Ali |
Published On :
santosh kushwaha becomes emotional on the defeat from purnia loksabha

पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद जदयू के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा ने कहा कि निश्चित तौर पर उनकी सेवा में ही कोई कमी रह गई, जिस वजह से वह चुनाव हार गये हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता के फ़ैसले को खुले मन से स्वीकार करते हैं और महज़ 23 हज़ार वोटों के अन्तर से वह चुनाव हारे हैं, इसलिये अगली बार और मज़बूती से चुनाव लड़ेंगे और उन मतदाताओं के पास भी जायेंगे, जिन्होंने इस बार उनको वोट नहीं दिया।


बताते चलें कि पूर्णिया सीट पर जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा 23847 वोटों से लोकसभा चुनाव हार चुके हैं। निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उनको पराजित किया। पप्पू यादव को 567556 और संतोष कुशवाहा को 543709 वोट मिले। वहीं, राजद की बीमा भारती महज़ 27120 वोट लाकर तीसरे नंबर पर रहीं।

Also Read Story

जदयू के कमजोर होने के दावे के बीच पार्टी कैसे बन गई किंगमेकर?

लोकसभा चुनाव 2024: किशनगंज में कैसे कांग्रेस ने फिर एक बार जदयू व AIMIM को दी पटखनी?

वायरल ऑडियो: क्या किशनगंज में भाजपा नेताओं ने अपना वोट कांग्रेस के तरफ ट्रांसफर कराया?

पप्पू यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले, कांग्रेस को दिया अपना समर्थन

लोकसभा चुनाव 2024: पूर्णिया में दो बार के सांसद संतोष कुशवाहा को हराकर कैसे जीते पप्पू यादव?

लोकसभा चुनाव 2024: अररिया से क्यों हार गए राजद के शाहनवाज़?

हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा बोले, पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया सबको मालूम है

“कुछ लोगों ने साथ रह कर धोखा दिया”, किशनगंज से हार पर बोले जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम

लोकसभा चुनाव 2024 में जीते हैं सिर्फ 24 मुस्लिम सांसद, 14% आबादी की 4% हिस्सेदारी!

पूर्णिया के रामबाग स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर संतोष कुशवाहा ने कहा कि वे हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। प्रेस वार्ता में उनके साथ बिहार सरकार में खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और धमदाहा विधायक लेशी सिंह, पूर्णिया से भाजपा विधायक विजय कुमार खेमका और बनमनखी से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी मौजदू थे।


संतोष कुशवाहा ने अंतिम समय तक प्रतिस्पर्धा में बरकरार रखने के लिये लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पूर्णिया के लोगों ने उनको एक बार विधायक और दो बार सांसद बनाया है और इसके लिये वे पूर्णिया की जनता का ताउम्र ऋणी रहेंगे।

“मुझे स्वीकारने में कोई हिचक नहीं कि निश्चित रूप से मेरी कोशिश और सेवा में थोड़ी कमी रह गई। जिन लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद नहीं दिया उनका भी शुक्रिया। अगली बार आपका भी आशीर्वाद मिले, इसके लिए प्रयास जारी रहेगा। पूर्णिया ने मुझे एक बार विधायक और दो बार सांसद बनाया है। मैं आप सबों का ताउम्र ऋणी रहूंगा,” उन्होंने कहा।

पूर्व सांसद ने आगे कहा, “हार-जीत चुनावी प्रक्रिया है। मैं पूर्णियां का बेटा हूं, हमेशा के लिए पूर्णियां की खिदमत का जिम्मा उठाया है। इस नए जनादेश से न तो मैं व्यथित हूं और न ही कर्तव्यविमुख होने वाला हूं। पूर्णियां के जन-जन की सेवा का संकल्प मेरे राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है। पूर्व की भांति मैं आगे भी पूर्णियां की सेवा करता रहूँगा और आपके बीच बना रहूँगा।”

उन्होंने नए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है कि उनके 10 वर्षीय कार्यकाल में जो विकास की लकीरें पूर्णिया में खिंची गई है, उसे वे आगे बढ़ाएंगे। साथ ही पूर्णिया में अमन-चैन और भयमुक्त वातावरण बना रहे, यह भी सुनिश्चित होना चाहिए।

वहीं, लेशी सिंह ने कहा कि वे जनादेश का सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

“पूर्णिया में 5 लाख 43 हजार लोगों का समर्थन मिला और हम थोड़े अंतर से हार गए, इसकी वजहों की समीक्षा कर उसे दूर किया जाएगा। लेकिन यह तय है कि पूर्णिया में विकास का सिलसिला जारी रहेगा। हम हौंसले के साथ जनसेवा करते रहेंगे,” उन्होंने कहा।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद तहसीन अली को 10 साल की पत्रकारिता का अनुभव है। बीते 5 साल से पुर्णिया और आसपास के इलाकों की ख़बरें कर रहे हैं। तहसीन ने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।

Related News

पूर्णिया सीट जीतकर तेजस्वी पर बरसे पप्पू यादव, कहा उनके अहंकार ने कोसी, मिथिला में हराया

कटिहार में जदयू प्रत्याशी ने अपने ही नेताओं पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा, “बहुत लोगों के मन में चुनाव लड़ने की इच्छा थी”

पूर्णिया से जीत के बाद बोले पप्पू यादव, “नीतीश कुमार भारत को बचाने के लिये इंडिया गठबंधन के साथ आएंगे”

Bhagalpur Lok Sabha Result 2024: 1,04,868 मतों से विजयी हुए अजय मंडल

Karakat Lok Sabha Result 2024: 1 लाख से अधिक वोट से जीते भाकपा (माले) के राजा राम सिंह

Nawada Lok Sabha Result 2024: भाजपा के विवेक ठाकुर जीते, 67670 वोटों से श्रवण कुमार को हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये

बालाकृष्णन आयोग: मुस्लिम ‘दलित’ जातियां क्यों कर रही SC में शामिल करने की मांग?

362 बच्चों के लिए इस मिडिल स्कूल में हैं सिर्फ तीन कमरे, हाय रे विकास!

सीमांचल में विकास के दावों की पोल खोल रहा कटिहार का बिना अप्रोच वाला पुल