बिहार में एमएलसी चुनाव में कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के संजीव कुमार सिंह लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर विधान परिषद पहुंचे।
संजीव सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी योगेंद्र महतो को 7550 मतों से मात दी है। जदयू समर्थित संजीव सिंह को कुल 8692 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे नम्बर पर निर्दलीय उम्मीदवार योगेंद्र महतो रहें, जिन्हें 2142 मत मिले हैं।
तीसरे नम्बर पर संजीव कुमार झा रहे जिन्हें 967 मत मिले हैं। चौथे नम्बर पर 876 मत लाकर राजकमल ने भाजपा उम्मीदवार को भी पीछे कर दिया। भाजपा उम्मीदवार रंजन सिंह को मात्र 599 मत मीले हैं। छठे स्थान पर संजीव कुमार उर्फ संजीव पोद्दार रहे, जिन्हें 147 मत मिले, जबकि 44 मत के साथ उमाकांत यादव आखरी स्थान पर रहे।
संजीव सिंह लगातार चौथी बार इस क्षेत्र से एमएलसी बने हैं , इससे पहले इस सीट पर उनके पिता डॉ शारदा प्रसाद सिंह 1974 से लगातार विधान पार्षद थे । 2008 में मध्यवस्था में ही निधन के बाद से ही संजीव ने इस सीट पर अपनी पारंपरिक जीत बरकरार रखी है।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
