बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में शनिवार को किशनगंज पहुंचे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
वह सुबह 11.40 बजे खगड़ा हवाई अड्डा पहुंचे। हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री सीधे भेड़िया डांगी स्थित जीविका कार्यालय के लिए निकल पड़े। यहां उन्होंने जीविका कार्यालय में रेशम धागा निर्माण केंद्र का निरीक्षण किया।
Also Read Story
इसके बाद मुख्यमंत्री ने भेड़ियाडांगी प्राथमिक विद्यालय में जनसंवाद किया और समाधान के लिए कई निर्देश दिए।
इसके बाद सीएम और उनके साथ चल रहे अन्य मंत्री डेरामारी पंचायत सरकार भवन कोचाधामन पहुंचे। यहां पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण और नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया। पंचायत सरकार भवन परिसर में नवनिर्मित तालाब का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों ने हंस के जोड़े को तालाब में छोड़ा।
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे डे मार्केट कोचाधामन पहुंचे। यहां उन्होंने नवनिर्मित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया और इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया।
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विभिन्न समूहों के साथ जनसंवाद किया। उन्होंने जिला परिषद सभागार में डीएम और एसपी के साथ विभागीय विकास योजनाओं जैसे नल जल योजना, नाली गली योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल युवा कार्यक्रम, उद्यमी योजना आदि की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में विभागीय मंत्री और सचिव भी मौजूद रहे।
सम्राट अशोक भवन में मुख्यमंत्री ने मीडिया के साथ बातचीत की, जिसमें आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल और जोनल पुलिस महानिरीक्षक भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के द्वारा जिला परिषद सभागार में डीएम एसपी के साथ समीक्षा बैठक कर विभागीय विकास योजनाओं का जायजा लिया गया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए गए।
इस समीक्षा बैठक के बाद लगभग 4.05 बजे मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।