राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पुनः जदयू में शामिल होने की अटकलों के बीच दलित नेता श्याम रजक ने अपने त्यागपत्र में लिखा है – “मैं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूँ। मैं शतरंज का शौकिन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।”
श्याम रजक पटना के फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रह चुके हैं। पहले जनता दल, फिर राजद और 2010 व 2015 में जदयू के टिकट पर चुनाव जीते और बिहार सरकार में मंत्री भी बने थे। 2020 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने जदयू से इस्तीफ़ा दे दिया और राजद में वापस लौट गए थे। लेकिन महागठबंधन में ये सीट भाकपा माले (लिबरेशन) के हिस्से में चली गई और पार्टी के उम्मीदवार गोपाल रविदास यहाँ से चुनाव भी जीत गए।
Also Read Story
इस्तीफा के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अभी मेरे पास विकल्प खुला है… अगर किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ूंगा तो संन्यास लेने की स्थिति होगी। एक सप्ताह के अंदर आपको सूचना मिल जायेगी।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।