बिहार के अररिया के क्वारंटीन सेंटर में लगातार मजदूरों का विरोध जारी है। मजदूर भोजन को लेकर नाराज़ हैं।
ऐसा ही एक मामला शनिवार की रात जोकीहाट के क्वारंटीन सेंटर से सामने आया था, बेंगलुरु से आये सौ से ज्यादा प्रवासी मज़दूरों को सिर्फ नमक भात खाने को दिया गया था। इसकी सूचना मजदूरों ने स्थानीय राजद विधायक शाहनवाज़ आलम को दी थी।
Also Read Story
जब विधायक वहां पहुंचे तो नजारा देखकर भड़क उठे। बात सिर्फ जोकीहाट तक ही नहीं रही, बल्कि पटना तक पहुंच गई और वीडियो को ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार की घोर निंदा की। मामले पर जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने भी सरकार को खरी-खोटी सुनाई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
