पूर्णिया कॉलेज प्रशासन ने निर्धारित सीआईए के पहले दिन स्नातकोत्तर तीसरे सेमेस्टर का संशोधित कार्यक्रम जारी किया। मूल्यांकन के दिन ही संशोधित कार्यक्रम जारी करना मजबूरी है या कोताही, इसका सर्वोत्तम जवाब पूर्णिया कॉलेज प्रशासन के पास मौजूद।
पूर्णिया कॉलेज ने सतत आंतरिक मूल्यांकन (सीआईए)- 2021 का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। 19 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक निर्धारित सीआईए, संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 05 जनवरी से 07 जनवरी तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक दिन दो पालियों में दो विषयों की परीक्षा निर्धारित की गयी है। नगर निगम चुनाव के सुगम संचालन के उद्देश्य से जिला प्रशासन, पूर्णिया द्वारा पूर्णिया कॉलेज के अधिग्रहण के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-22 के स्नातकोत्तर तीसरे सेमेस्टर की सीआईए-2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
Also Read Story
विदित हो कि, इसी महीने पूर्णिया में नगर निगम के सभी वार्डों के वार्ड सदस्य, उप-महापौर और महापौर का चुनाव प्रस्तावित है। सम्भवत: जिला प्रशासन की नज़र में भवन या स्ट्रान्ग रूम संबंधी चुनावी जरूरतों की पूर्ति के लिए पूर्णिया कॉलेज परिसर व भवन से ज्यादा उपयुक्त कोई दूसरा सुरक्षित भवन युक्त परिसर नहीं है। नगर निकाय चुनाव पर न्यायालय द्वारा लगी हालिया रोक से पहले भी चुनावी जरूरतों के लिए पूर्णिया कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन के निदेशानुसार टेन्ट लगाने के कारण शैक्षणिक क्रिया-कलापों पर असर हुआ था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
