बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की गुरुवार को उच्चस्तरीय समीक्षा की गई। इस दौरान बिहार सरकार में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन विपिन कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में एयरपोर्ट से जुड़ी प्रमुख संरचनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई जिसमें इंट्रीम टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे, एप्रन और एप्रोच रोड जैसे कार्य शामिल हैं।
Also Read Story
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने संबंधित अभियंताओं और संवेदकों को निर्माण कार्य तय समयसीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। पूर्णिया एयरपोर्ट परियोजना को तय समयसीमा में पूरा करने के लक्ष्य से काम जारी है। एयरपोर्ट निर्माण से क्षेत्र को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ, नगर व विमानन निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवड़े, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार, डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल, जिलाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत और भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर भी शामिल हुए।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।