Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

लॉरी चालक की मौत ने खोले बेरोकटोक ओवरलोडिंग और प्रोट्रूडिंग के राज

कसबा थाना क्षेत्र में एक लॉरी चालक की मौत पर दर्ज हुई प्राथमिकी पूर्णिया जिले में बेरोकटोक ओवरलोडिंग और प्रोट्रूडिंग के खुले व दबे किस्से बयां करती नजर आ रही है।

Novinar Mukesh Reported By Novinar Mukesh |
Published On :

पूर्णिया: पूर्णिया में लौह व इस्पात से बनी भवन-निर्माण सामग्रियों जैसे पाइप, चादर, ऐंगल्स, पत्ती, सरिया आदि की ढुलाई के लिए पारंपरिक ठेलों और अलग-अलग आकार में आने वाली जुगाड़ गाड़ियों (लॉरी) का बेरोकटोक इस्तेमाल हो रहा है।

जिले में इस्तेमाल होने वाली मौजूदा सबसे लम्बी जुगाड़ गाड़ी की लम्बाई साढ़े उन्नीस फीट से कम होती है, जबकि लोहे की एक सरिया की अनुमानित लंबाई 39 फीट के आस-पास होती है। लोहे की सरिया(टीएमटी बार्स) की ढुलाई के समय उसे बीचोंबीच इस तरह मोड़ा जाता है कि एक सरिया के दोनों हिस्से करीब 19 से साढ़े 19 फीट के होते हैं। सरिया के अलावा ढुलाई के दौरान न मोड़े जा सकने वाले उत्पाद जैसे पोल, पाईप, ऐंगल्स को जस का तस ठेला, जुगाड़ गाड़ी, ट्रैक्टर की ट्रॉली पर रख ढुलाई कर ली जाती है। अक्सर ढुलाई की जाने वाली सामग्री ओवरलोडेड होती है। इसके अलावा विभिन्न गाड़ियों पर लादी गयी सामग्रियाँ गाड़ी की शारीरिक संरचना से ज्यादा लम्बी होने के कारण बाहर लटकती रहती हैं। सड़क पर दौड़ती गाड़ियों पर लौह-इस्पात की लटकी हुई सामग्रियाँ न सिर्फ चालक बल्कि राहगीरों की जान व माल के लिए जोखिम भरा माहौल बनाती है।

Also Read Story

सोने की तस्करी करते किशनगंज का व्यापारी दिनेश पारीक समेत तीन लोग गिरफ्तार

किशनगंज: पुलिस ने मवेशी तस्करों के गिरोह को पकड़ा, 8 वाहन समेत 22 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल: दंपति के हाथ-पांव बांध लाखों के गहने लूटकर 6 बदमाश फरार

पूर्णिया में साइबर ठगों ने व्यवसाई के बैंक खाते से उड़ाये साढ़े पांच लाख रुपये, एक महीने में दर्ज नहीं हुई एफआईआर

हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मी से 1.68 लाख रुपये की लूट

कटिहार के आजमनगर में भीषण डकैती, फायरिंग और बम धमाकों से दहला गांव

किशनगंज: पेड़ से लटका मिला 17 वर्षीय युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ओडिशा से आया था नीरज पासवान हत्याकांड का शूटर, कटिहार एसपी ने और क्या क्या बताया

कटिहार: भाजपा विधायक कविता पासवान के भतीजे की गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार

बीते साल अक्टूबर में जिले के कसबा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक गाड़ीवान की मौत हो गयी। यह मौत प्राकृतिक नहीं थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरलोडेड गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण चालक की मौत हुई।


Bars and a body lying on highway

इस संबंध में कसबा थाना द्वारा एक राहगीर के लिखित आवेदन को आधार बनाकर प्राथमिकी संख्या 349/22 दर्ज की गई। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतक गाड़ीवान की पहचान स्वर्गीय वासुदेव पासवान के बेटे और कुल्ला खास के रहने वाले नाथो पासवान के रूप में हुई। प्राथमिकी में मृतक के नाम के अलावा, उनके पिता का नाम, पता व पेशे का उल्लेख मिलता है। मृतक गाड़ीवान की शारीरिक विशेषताएँ, विरूपता और अन्य विवरण के संबंध में प्राथमिकी मौन है।

इस सड़क दुर्घटना के सूचनादाता के आवेदन के अंश हैं- “मैं ड्यूटी कर अपने घर जा रहा था कि रास्ते में धनखनिया पुल के निकट काफी भीड़ जमा थी जिसे देखने के लिए मैं वहाँ पहुँचा तो देखा कि एक व्यक्ति मृत पड़ा था। पूछताछ करने पर पता चला कि मृत व्यक्ति अपनी जुगाड़ गाड़ी पर छड़ लोड कर तेजी व लापरवाही से चलते हुए जा रहा था। अचानक रोड पर जानवर आ जाने पर उनको बचाने के क्रम में जुगाड़ गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे जुगाड़ गाड़ी चालक की मृत्यु हो गयी।“

पुलिस की प्राथमिकी में भारतीय दंड विधान की दो धाराओं 279 और 304(ए) का जिक्र है। धारा 279, उन अपराधों से संबंधित है जिसमें सार्वजनिक रास्तों पर जल्दबाजी या लापरवाही से वाहन चलाने के कारण मानव जीवन के संकट में आने की सम्भावना होती है। ऐसे कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं जिसके लिए छह माह के कारावास या 1000 रुपए के आर्थिक दंड या दोनों का प्रावधान है। वहीं, भारतीय दण्ड विधान की धारा 304(ए), लापरवाही के कारण हुई मौत से संबंधित है। लापरवाही युक्त काम करके किसी व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनने पर दो वर्ष तक की अवधि के लिए कारावास या जुर्माने या दोनों से दंडित किए जाने का प्रावधान है।

प्राथमिकी इस बात पर भी मौन है कि मृतक गाड़ीवान नाथो पासवान की गाड़ी ओवरलोडेड होने के साथ-साथ प्रोट्रूडिंग संबंधी मौजूदा नियमों की भी धज्जियां उड़ा रही थी। परिवादी/सूचनादाता नेमानी ऋषि ने बताया कि वह कसबा थाने में चौकीदार हैं।

उनकी जानकारी के अनुसार ऊंची होने के कारण धनखनिया पुल पर मृतक गाड़ीवान नाथो पासवान अपनी गाड़ी चढ़ा नहीं पाए। धनखनिया पुल पर लॉरी चढ़ाने के दौरान सरिया लदी गाड़ी पीछे की ओर खिसकने लगी। लॉरी पर लदे सरिया के बारे में पूछे जाने पर सूचनादाता सह चौकीदार ने बताया कि, “जिनका सरिया था, वो उसे उठा कर ले गए।“ कसबा थाने में उनकी लिखित सूचना में दर्ज हैं कि मृत व्यक्ति अपनी जुगाड़ गाड़ी पर छड़ लोड करके तेजी व लापरवाही से चलाते हुए जा रहे थे। अचानक रोड पर जानवर आ जाने व उनको बचाने के क्रम में जुगाड़ गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे जुगाड़ गाड़ी चालक की मृत्यु हो गई। यह बताने पर उन्होंने अपने विभिन्न वक्तव्यों को मिलाने की कोशिश की ताकि पैदा हुए अंतर को कम किया जा सके।

वहीं, मामले के अनुसंधान अधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने चौकीदार के बयान के आधार पर केस दर्ज़ होने की बात दोहराई। उन्होंने भी मृतक की लॉरी पर लदे लौह-सरिया की जब्ती न होने की बात कही। उन्होंने कहा, “जिसका सरिया था, वह अपना सरिया लेकर जा चुका था। सिर्फ जुगाड़ गाड़ी लाई गई थी।”

आईआरएडी को सूचित करने के मसले पर अनुसंधान अधिकारी ने कहा, “उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।”

लॉरी में प्रोट्रूडिंग अपराध

प्रोट्रूडिंग से आशय गाड़ी के ढुलाई वाले हिस्से (बॉडी फ्रेम) का आकार कम होने के कारण उस पर ढोये जाने वाले उत्पादों के बाहर लटके रहने की अवस्था से है। राहगीरों के लिए जोखिमपूर्ण होने के कारण लॉरी या ठेला की बॉडी फ्रेम से ज्यादा लम्बे लौह सरिया, ऐंगल्स, पत्ती व इस तरह के इस्पात से बनी उत्पादों की ढुलाई मोटर व्हीकल्स अधिनियम, 1988 की धारा 190(3) के तहत दंडनीय अपराध है। लॉरी चालक को ओवरलोडिंग और प्रोट्रूडिंग की मनाही है।

यहाँ तक कि ऐसे उत्पादों की ढुलाई के दौरान उत्पाद के पिछले हिस्से को तिरपाल से ढकना अनिवार्य है। पहले सेन्ट्रल मोटर व्हीकल रूल्स, 1989 के नियम 93 के उप-नियम 8 के तहत वाहन की बॉडी फ्रेम की अंतिम बिन्दु के बाद एक मीटर तक की लम्बाई तक ऐसे उत्पादों को लटकते हुए ढुलाई की अनुमति थी। इस प्रावधान को सड़क हादसों में कमी लाने और जान बचाए जा सकने की आशा में सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के जरिये वर्ष 2014 में विलोपित कर दिया गया।

इसके बावजूद जिले में सरेआम लौह व इस्पात के ऐसे उत्पादों की ढुलाई मौजूदा यातायात व ढुलाई नियमों की सिरे से अनदेखी के साथ बेरोकटोक जारी है।

बिहार में सड़क हादसे में रोजाना 26 लोगों की मौत

सड़क दुर्घटना, 2021 पर प्रकाशित व जारी रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर हर वर्ष करीब 10 लाख से ज्यादा मौतें होती है। आंकड़ों के अनुसार, भारत की सड़कों पर प्रति घंटे 18 लोगों की मौत हो जाती है। वर्ष 2020 और 2021 के दौरान बिहार में क्रमश: 8,639 व 9553 मौतें दर्ज की गईं। 2021 के आंकड़े देखें तो बिहार में रोजाना 26 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है।

गौरतलब हो कि सड़क दुर्घटनाओं की कुल संख्या के मामले में वर्ष 2017 से लेकर 2021 तक राज्यों की सूची में बिहार 15वें स्थान पर बना हुआ है। पहले स्थान पर तमिलनाडु और दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश हैं। वर्ष 2021 में तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना की कुल संख्या बिहार के मुकाबले करीब 45000 अधिक है।

ओवरलोडेड गाड़ियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना, कुल दुर्घटनाओं की 6.1 प्रतिशत, मारे गये लोगों की कुल संख्या की 7.2 प्रतिशत और घायलों की कुल संख्या की 6.6 प्रतिशत है।

सड़क हादसों को रिकॉर्ड करने में सीमांचल फिसड्डी

सड़क सुरक्षा में सुधार के नाम पर भारत सरकार का सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एक परियोजना चला रहा है जिसे सड़क दुर्घटनाओं के एकीकृत डेटाबेस यानी आईआरएडी के नाम से जाना जाता है। विश्व बैंक द्वारा पोषित इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य आईआरएडी का विकास है जिसमें देश के हर हिस्से में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की ऑनलाइन रिपोर्टिंग की योजना का क्रियान्वयन होता है।

An erikshaw on highway

पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, एनएचएआई और स्वास्थ्य विभाग इस परियोजना के मुख्य भागीदार हैं।

पूर्णिया जिले की आधिकारिक वेबसाइट की पड़ताल करने पर आईआरएडी से जुड़ी एक वेबपृष्ठ खुलती है जिस पर जानकारी अथवा सहेजने योग्य किसी तरह की सूचना उपलब्ध नहीं है। सीमांचल के दूसरे जिले किशनगंज की आधिकारिक वेबसाइट की स्थिति भी कमोबेश पूर्णिया जैसी ही है। जबकि, कटिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर पाइ चार्ट के जरिये 60 प्रशिक्षण सत्रों, प्रशिक्षित मानव बल की संख्या, विभागों की संख्या, बार डायग्राम के जरिये वर्ष 2022 में संसूचित सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी सार्वजनिक सूचना के लिए दर्ज है। इसके अतिरिक्त एक मोबाइल संख्या और एक ई-मेल आईडी का विवरण मौजूद है।

अररिया जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर सड़क दुर्घटनाओं की लाइव जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि, एक मोबाइल संख्या व तीन भिन्न ई-मेल आईडी की जानकारी सार्वजनिक सूचना के लिए दर्ज है।

वहीं, महाराष्ट्र के एक जिले परभनी पर आईआरएडी से जुड़ी वेबपृष्ठ खोलने पर परियोजना की जानकारी समेत परभनी जिले में लाइव मामलों की संख्या, परभनी जिले में प्रशिक्षित विभागों की संख्या, हेल्पलाइन नम्बर व सहायता निहितार्थ समर्पित ई-मेल आईडी की लाइव जानकारी सार्वजनिक है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

मधेपुरा में जन्मे नोविनार मुकेश ने दिल्ली से अपने पत्रकारीय करियर की शुरूआत की। उन्होंने दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर , एडीआर, सेहतज्ञान डॉट कॉम जैसी अनेक प्रकाशन के लिए काम किया। फिलहाल, वकालत के पेशे से जुड़े हैं, पूर्णिया और आस पास के ज़िलों की ख़बरों पर विशेष नज़र रखते हैं।

Related News

कटिहार: स्कूल की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत

अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

अररिया: बेख़ौफ अपराधियों ने हथियार दिखाकर बैंक कर्मी से लूटे 12 लाख रुपये

कटिहार में पत्नी के कर्ज को लेकर विवाद में पति ने तीन बच्चों समेत खुद को लगाई आग

अररिया में मूर्ति विसर्जन से आता ट्रैक्टर कैसे हुआ दुर्घटना का शिकार?

अररिया में सरस्वती विसर्जन से लौटता ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

गोपालगंज के AIMIM नेता हत्याकांड में तीन मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?

सुपौल: घूरन गांव में अचानक क्यों तेज हो गई है तबाही की आग?