किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के लहरा चौक के समीप ए.एस. नर्सिंग होम में एक महिला मरीज की मौत हो गयी। महिला 13 सितंबर मंगलवार को प्रसव करवाने के लिए नर्सिंग होम में भर्ती हुई थी। उसने एक बच्चे को जन्म दिया था।
मृतका के परिजनों का आरोप है की डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हुई है। मौत के बाद नर्सिंग होम परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा और तोड़फोड़ की।
Also Read Story
नर्सिंग होम में हंगामा बढ़ता देखकर नर्सिंग होम के संचालक, चिकित्सक और कर्मी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत करवाने की कोशिश की और पीड़ित परिजनों को इंसाफ दिलवाने का वादा किया।
मृतका के पिता ने बताया कि अपनी पुत्री मनीषा कुमारी साह को प्रसव करवाने के लिए मंगलवार को लहरा चौक स्थित ए. एस. नर्सिंग होम में एडमिट करवाया था।
मनीषा ने मंगलवार को सीजर के माध्यम से एक पुत्री को जन्म दिया था और मनीषा के शरीर में खून की कमी के कारण चिकित्सक की सलाह पर खून चढ़ाना था।
परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक और उसका कर्मी द्वारा खून चढ़ाने में लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत हुई है।
परिजनों ने नर्सिंग होम कर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों के द्वारा थाने में लिखित शिकायत देने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।