मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका(इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा के समकक्ष उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को 10000 रुपए दी जाती है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च 2023 तक कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग के सूचना के अनुसार उक्त योजना के तहत पात्र लाभुकों के लिए 28 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन की तिथि प्रकाशित की गई थी लेकिन अंतिम तिथि समाप्ति के बाद भी पास किए हुए बहुत छात्राओं का पंजीयन नहीं हो सका है। शिक्षा विभाग ने लाभुकों को एक बार फिर मौका देते हुए पंजीयन की तारीख 31 मार्च तक बढ़ा दी है।
Also Read Story
शिक्षा विभाग ने लाभुकों के लिए जरूरी गाइडेंस भी जारी किया है। पात्र छात्राएं NIC द्वारा विकसित ekalyan पोर्टल पर https://medhasoft.bih.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।
रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज कराई गई सूचनाओं के सत्यापन के बाद छात्रा के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध होगा।
यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होने के बाद छात्रा पुनः पोर्टल पर लॉग इन कर फॉर्म भर सकती हैं।
शिक्षा विभाग
आम सूचनाःपंजीयन करने हेतु विस्तारित अंतिम तिथिः 31.03.2023@ProfShekharRJD@DipakKrIAS@BiharEducation_ #BiharEducationDept pic.twitter.com/QXFe6BtPMR
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) March 13, 2023
सूचना के अनुसार छात्रा की किसी बैंक में खाता आवश्यक है।
लाभुकों को प्रोत्साहन राशि पाने का अंतिम मौका 31 मार्च तक ही दिया जाएगा। अगर लाभुक किसी कारणवश 31 मार्च तक पंजीयन नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें अलग से मौका नहीं दिया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
