भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पूर्णिया हवाई अड्डे पर नया अंतरिम टर्मिनल भवन बनाने के लिए पुनः निविदा जारी की है। इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹44.15 करोड़ है जिसे इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड में पूरा किया जायेगा। परियोजना की समयसीमा 4 महीने रखी गई है। एएआई ने 4 जनवरी 2025 से ऑनलाइन निविदा आवेदन लेना शुरू कर दिया है। टेंडर भरने की आखिरी तारीख 15 जनवरी है।
टेंडर के आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन सीपीपी पोर्टल पर होगी। इच्छुक कंपनियां टेंडर दस्तावेज डाउनलोड कर प्रक्रिया में शामिल हो सकती हैं। आवेदन के लिए डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट आवश्यक होगा। यह प्रक्रिया सीपीपी पोर्टल https://etenders.gov.in/eprocure/app के माध्यम से होगी। इच्छुक कंपनियों को इस पोर्टल पर टेंडर दस्तावेज़ की फीस के तौर पर 5,900 रुपये जमा करने होंगे।
Also Read Story
इससे पहले एएआई ने 19 नवंबर को 45.45 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाला टेंडर जारी किया था जिसके लिए 9 दिसंबर तक तीन कंपनियों ने आवेदन भेजा था। हालांकि, इन तीनों कंपनियों के दस्तावेज़ एनआईटी के मानदंडों पर खरा नहीं उतर सके जिस कारण सभी आवेदन रद्द कर दिए गए थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।