राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिये अपना नामांकन दाख़िल कर दिया है। उन्होंने एनडीए समर्थित उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा भरा। पर्चा दाख़िल करते समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव के साथ-साथ कई नेता मौजूद रहे। इसको लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने तस्वीर साझा की है।
वहीं, बिहार से दूसरी राज्यसभा सीट के लिये भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मनन कुमार मिश्र ने अपना नामांकन दाख़िल किया है। ख़बरों की मानें तो वह बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं।
Also Read Story
उल्लेखनीय है कि बिहार की दो सीटों समेत राज्यसभा की 12 सीटों के लिये 3 सितंबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे के बाद की जायेगी।
राज्यसभा सांसद मीसा भारती और विवेक ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतने की वजह से बिहार के कोटे की दो राज्यसभा सीटें ख़ाली हुई हैं। लोकसभा चुनाव-2024 में मीसा भारती पाटलिपुत्र और विवेक ठाकुर नवादा से सांसद निर्वाचित हुए हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।