अररिया: अजीबोगरीब चोरियों के लिए सुर्खियां बटोरने वाले बिहार में अब रेल की पटरी चुराने की कोशिश की गई। मामला अररिया जिले के फारबिसगंज का है। बताया जा रहा है कि रात में हाइड्रॉलिक मशीन की सहायता से बड़े-बड़े रेलवे ट्रैक को ट्रक पर लोड किया जा रहा था जिसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया जबकि तीन चार लोग भागने में सफल रहे।
पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक का टेलर, बड़ी हाइड्रॉलिक मशीन और लोहे का रेल ट्रैक बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर आमान परिवर्तन (गॉज कनवर्सन) को लेकर काम चल रहा है, जिसके तहत रेल पुलों के साथ पटरी बिछाने का काम हो रहा है। इन्हीं पटरियों को चोर उड़ाने के फिराक में थे। पुलिस ने कहा कि जब वे पहुंचे तो ट्रक पर पांच बड़ी पटरियां लादी जा चुकी थीं।
Also Read Story
कैसे हुआ मामले का खुलासा
बताया जा रहा है कि आमान परिवर्तन के चलते रेल पटरियां बिछाने का काम चल रहा है। इस काम में लगे ठेकेदार को पता चला कि फारबिसगंज एमबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे से बड़े बड़े वाहनों के जरिए लगाकर रात के अंधेरे में लोहे की पटरी की चोरी की जा रही है। ठेकेदार ने आरपीएफ सहरसा को तुरंत इसकी जानकारी दी। आरपीएफ सहरसा ने बिना वक्त गंवाए फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह और थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु को सूचना देने का प्रयास किया लेकिन दोनों के फोन नहीं लग पाये।
बाद में आरपीएफ सहरसा ने ठेकेदार से स्थानीय अधिकारी को सूचना देने को कहा। इसके बाद ठेकेदार की ओर से फारबिसगंज एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला को इस चोरी की सूचना दी गई। जिसके बाद फारबिसगंज एसडीएम ने स्थानीय थाने की पुलिस को कार्रवाई करने को कहा। इस तरह पुलिस ने धावा बोला और चोरी की घटना को नाकाम किया।
सहरसा रेल पुलिस को ट्रांसफर किया गया केस
फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस को वरीय अधिकारी व विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिली तो तुरंत ही पुलिस एक्शन में आ गई और मौके से पटरी, मशीन आदि के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि रेलवे की संपत्ति की चोरी में संगठित गिरोह शामिल हो सकता है।
चोरी का यह मामला चूंकि रेलवे से जुड़ा हुआ है, तो फारबिसगंज पुलिस ने केस सहरसा आरपीएफ को सौंप दिया है। सहरसा आरपीएफ की इंस्पेक्टर वंदना कुमारी ने थाने से केस अपने हाथ में ले लिया और सभी आरोपितों को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू की।
कौन हैं गिरफ्तार लोग
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में ट्रक का ड्राइवर रवींद्र कुमार मंडल शामिल है। रवींद्र कुमार मंडल समस्तीपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी राधे मंडल का बेटा है।
गिरफ्तार अन्य लोगों में हाइड्रॉलिक मशीन का चालक मो कुर्बान के अलावा तीन मजदूर भी हैं। कुर्बान पूर्णिया जीरोमाइल गुलाब बाग के रहने वाले मो.अख्तर का बेटा है। हाइड्रॉलिक मशीन का मालिक अररिया के लहटोरा गांव का रहने वाला और ट्रक का मालिक सत्येंद्र ठाकुर कोलकाता निवासी है तथा वह ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा हुआ है।
अररिया: बेलवा पुल बंद होने से बढ़ गई सामानों की कीमत
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
