किशनगंज के ग्रामीण कार्य विभाग वन के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय और विभाग के लेखा लिपिक खुर्रम सुल्तान के आवास पर पटना से आयी निगरानी टीम ने तीन अलग अलग किराये के आवास में छापेमारी कर लाखों रुपये, बैंक पासबुक और लोन के दस्तावेज बरामद किये।
निगरानी विभाग के डीएसपी के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीम द्वारा कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के किराये के दो मकान और लेखा लिपिक के एक मकान में छापेमारी चल रही है।
Also Read Story
किशनगंज के तीन और पटना के दो जगहों पर छापेमारी
निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण पासवान ने कहा कि किशनगंज के तीन और पटना के दो कुल पांच जगहों पर छापेमारी चल रही है। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा सबसे पहले रुईधासा मोहल्ला स्थित कार्यपालक अभियंता के आवास पर छापेमारी के दौरान खुलासा हुआ कि उनके द्वारा लाइन मोहल्ले में भी किराये का मकान लिया हुआ है, जहाँ उनका निजी सहायक ओम प्रकाश रहता है। वहां के आवास से छापेमारी में लगभग ढाई करोड़ रुपये बरामद हुए हैं जिनकी गिनती के लिए एसबीआई से नोट काउंटिंग मशीन मंगवाई जा रही है।
निगरानी की टीम द्वारा कार्यपालक अभियंता से पूछताछ के दौरान तीसरे ठिकाने का पता चला कि कार्यालय के लेखा लिपिक के पास भी पैसा रखा हुआ है, जहां छापेमारी कर लगभग 1 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
छापेमारी में कुल तीन करोड़ 26 लाख 61 हजार रुपये बरामद
अपडेट : किशनगंज में निगरानी विभाग की छापेमार दस घण्टे तक चली। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के दो मकान और लेखा लिपिक के भाड़े के मकान में छापेमारी कर कुल तीन करोड़ 26 लाख 61 हजार रुपये बरामद किये गये।
कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के रुईधासा स्थित किराये के मकान से 61 हजार नगद बरामद किये गये। संजय कुमार के लाइन मोहल्ला स्थित दूसरे किराये के मकान से तीन करोड़ दस लाख बरामद किये गये हैं। वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग के लेखा लिपिक खुर्रम सुल्तान के लाइन मोहल्ला स्थित किराये के मकान से 16 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
ग्रामीण कार्य विभाग के दोनों अधिकारियों को हिरासत में लेकर निगरानी विभाग के टीम पूछताछ कर रही है।
क्या है मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना, किसान कैसे ले सकते हैं इसका फायदा
किशनगंज: नशे के दलदल में फँसकर बर्बाद होती नौजवान पीढ़ी
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
