पूर्णिया शहर के गुलाबबाग में रविवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक फूड आउटलेट में न केवल लूट की वारदात को अंजाम दिया बल्कि आउटलेट में घुसकर गोलीबारी भी की। गनीमत रही कि इस गोलीबारी में कोई जख्मी नहीं हुआ और बुलेट दुकान में रखे फ्रीज में जा लगी।
सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग के सनौली चौक पर नकाबपोश बदमाशों ने डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि बदमाशों ने आउटलेट से 50 हजार नकद लूट लिये।
Also Read Story
5 मिनट में लूट की घटना को दिया अंजाम
सनौली चौक स्थित डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में आधा दर्जन की संख्या में आये अपराधी रात करीब 1.03 बजे घुसे। उन्होंने पांच मिनट में ही लूट की घटना को अंजाम दिया और भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश पैदल आये और लूटपाट की। इसके बाद वारदात को अंजाम देने के बाद जब वे ऑउटलेट से बाहर निकले तो तीन बाइक सवार एनएच 107 किनारे रुके, जिन पर सभी बदमाश सवार होकर पूर्णिया की ओर भाग निकले।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।