परीक्षा विभाग, पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए स्नातक पार्ट थर्ड के उम्मीदवारों के प्रवेश-पत्र में तिथि की गड़बड़ी के कारण परीक्षार्थियों के सामने संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। परीक्षा विभाग ने 21 दिसम्बर से आगामी 02 जनवरी तक पार्ट थर्ड की परीक्षा तिथि के आयोजना का कार्यक्रम निर्धारित किया। हालांकि, विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा जारी प्रवेश-पत्र में जेनरल एन्वायरनमेंटल स्टडीज (जीईएस) विषय की परीक्षा का आयोजन बीते साल (2022) के 08 मार्च और आगामी नव वर्ष की 02 जनवरी को पहली पाली में निर्धारित कर दी गयी है। अभी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये उम्मीदवारों के लॉग-इन की प्रक्रिया बाधित है और परीक्षा सम्बन्धी पूछताछ के लिए जारी मोबाइल नम्बर 9608906395 स्विच्ड ऑफ मोड में है।
तिथियों का बेमेल निर्धारण परीक्षा विभाग के जिम्मेदार कर्मियों, अधिकारियों की प्रवेश-पत्र बनाने और जारी करने से पहले की जरूरी प्रक्रियाओं के अनुपालन में कोताही को दर्शाता है। परीक्षा विभाग में जरूरी कर्मियों की कमी भी वर्तमान कर्मचारियों, अधिकारियों के रूटीन-कार्यों के सुगम निष्पादन की उनकी क्षमता पर प्रतिकूल असर डालती है। बीते 12 दिसम्बर को कुलपति के आदेश से डिग्री पार्ट थर्ड के परीक्षा-केन्द्रों और परीक्षा संचालन के लिए संलग्न कॉलेजों की सूची जारी की गयी थी।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए पीयू के परीक्षा-नियंत्रक और उप-परीक्षा नियंत्रक से सम्पर्क साधने की कोशिश की गयी। उनकी ओर से प्रतिक्रिया अप्राप्त है। वहीं, जन अधिकार पार्टी की राजनीतिक इकाई के फैज़ अख़्तर ने परीक्षा विभाग की इस गलती को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, ‘’पीयू अपने छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खेल रही है। परीक्षा सिर पर है और ऐन मौके पर प्रवेश-पत्र में भारी गड़बड़ी मिल रही है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार है।‘’
Also Read Story
इस बारे में बात करते हुए जदयू की छात्र इकाई के दिलखुश ठाकुर ने कहा कि, “परीक्षा विभाग के इस रवैये से छात्रों को परेशानी होती है। मुझे मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा विभाग अपनी इस गलती को सुधारने में जुटा होने का दावा कर रहा है। आज रात तक पीयू परीक्षा पोर्टल के दोबारा सुचारू रूप से काम करने और संशोधित प्रवेश-पत्र जारी करने की बात संबंधित पदाधिकारियों द्वारा कही गयी है।‘’
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

https://mainmedia.in/purnia-university-ges-subject-exam-date-fixed-08-march-2022/