पूर्णिया की सौरा नदी में नहाने के क्रम में दो छात्र डूब गए। स्थानीय गोताखोर डूबे छात्रों को ढूंढने में लगे हैं, लेकिन, उनका कोई सुराग़ नहीं मिल रहा है। इस घटना के पांच घंटे गुज़र चुके हैं और बार-बार सूचना देने के बाद भी एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। लोगों ने बताया कि एसडीआरएफ टीम कह रही है कि वे लोग बायसी में हैं और उनके पास घटनास्थल पर जाने का कोई साधन नहीं है ।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी स्थित सौरा नदी की है, जहां चार छात्र नहाने गये थे। जब चारों छात्र डूबने लगे तो लोगों ने दो को तो बचा लिया, लेकिन, दो छात्रों को नहीं बचा पाये। बाल-बाल बचे छात्र अमन और मिट्ठू ने बताया कि वे अपने अन्य दो दोस्तों आफताब और साहिल के साथ जिला स्कूल से पढ़कर घर जाने के बजाय बेलौरी स्थित सौरा नदी नहाने चले गए, जहां आफताब और साहिल नदी में नहाने लगे।
Also Read Story
इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। उनको बचाने के लिए मिट्ठू और अमन ने भी पानी में छलांग लगा दी। लेकिन, जब ये दोनों भी डूबने लगे। बगल में मछली मार रहे लोगों ने दोनों को डूबते देखा, तो बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। उन लोगों ने अमन और मिट्ठू को तो बचा लिया गया, लेकिन आफताब और साहिल नदी में डूब गये।
सूचना मिलते ही परिजन और मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों द्वारा दोनों की तलाश की जा रही है।
लोगों का कहना है कि बच्चों को पढ़ने के लिए जिला स्कूल भेजा गया था, लेकिन वे लोग नदी में स्नान करने चले गए, जिस कारण यह हादसा हुआ। चारों की उम्र 15 साल के आस-पास है। वे जिला स्कूल में नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र हैं। सभी खजांची थाने के माधोपारा के रहने वाले हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।