पूर्णिया सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाक़ात के बाद पप्पू यादव ने यह घोषणा की। पप्पू यादव ने कांग्रेस के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी से मुलाक़ात की।
मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अपनी तस्वीर फेसबुक पर शेयर करते हुए पप्पू यादव ने लिखा कि कांग्रेस की विचारधारा से वह पहले से ही जुड़े हुए हैं तथा सामाजिक न्याय की लड़ाई हो या मानव सेवा और जन कल्याण की बात हो, वह मुखरता से आवाज बुलंद करते रहेंगे।
Also Read Story
फेसबुक पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा, “कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री Mallikarjun Kharge जी से 10, राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात कर हमने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया। कांग्रेस की विचारधारा से हम पहले से ही जुड़े हुए हैं। हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि सामाजिक न्याय की लड़ाई हो या मानव सेवा और जन कल्याण, हम मुखरता से आवाज बुलंद करते रहेंगे।”
बताते चलें कि पप्पू यादव लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। हालांकि, पूर्णिया से उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ा था। पूर्णिया सीट पर उन्होंने जदयू के दो बार के सांसद संतोष कुशवाहा को 23,847 वोटों से हराया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।