पूर्णिया के अमौर में बुधवार को थर्मोकोल से बनी जुगाड़ नाव, जो करीब एक दर्जन लोगों को ले जा रही थी, अचानक दास नदी में पलट गई। नाव में सवार लोग किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। ये लोग एक जनाजे में भाग लेने के लिए नदी पार कर रहे थे, लेकिन भारी दबाव के कारण नाव बीच नदी में डूब गई।
स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिससे प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है।
Also Read Story
स्थानीय निवासियों ने नाव उपलब्ध न होने के कारण थर्मोकोल से बनी अस्थायी नाव का उपयोग किया, लेकिन नाव इतने सारे लोगों का भार सहन नहीं कर पाई और पलट गई। लोग जनाजे में शामिल होने के लिए नदी पार कर रहे थे और तैरकर अपनी जान बचाई। किनारे पर खड़े कुछ लोगों ने उन्हें नदी से बाहर निकलने में मदद की।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।