पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) द्वारा 9 अक्टूबर, 2024 को जारी एक अधिसूचना के तहत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, आईपीएस अधिकारी राकेश राठी (बैच 2003) को पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण), बिहार, पटना से स्थानांतरित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक (IG), पूर्णिया क्षेत्र, के पद पर पदस्थापित किया गया है।
Also Read Story
वहीं, आईपीएस अधिकारी शिवदीप लाण्डे वामनराव (बैच 2006), जो वर्तमान में पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे, उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण), बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
बीते 4 सितंबर को लाण्डे को पूर्णिया का IG बनाया गया था, लेकिन 19 सितंबर को उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से इस्तीफा दे दिया था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।