पूर्णिया के के. नगर प्रखंड अंतर्गत गोकुलपुर पंचायत के मध्य विद्यालय अलीनगर-2 में शनिवार को एक दुखद घटना घटित हुई। स्कूल के शौचालय में ताला बंद होने के कारण, दो छात्राएं अंकिता कुमारी (पिता-चंदन कुमार साह) और सोनाक्षी कुमारी (पिता-बबलू कुमार साह) को शौच के लिए तालाब के पास जाना पड़ा। दुर्भाग्यवश, दोनों बच्चियां तालाब में डूब गईं और उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Also Read Story
जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्णिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर ठाकुर को निलंबित कर दिया है। निलंबन का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है। इस टीम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।