पूर्णिया स्थित के. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोका जलमरई में लोगों से भरी नाव बीच नदी में पलट गई। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से सबकी जान बचाई गई। हादसे में आधा दर्जन बाइक और साइकिल नदी में डूब गई, जिसे ग्रामीणों द्वारा रस्सी की सहायता से निकाला जा रहा है।
दरअसल, लगातार हो रही बारिश की वजह से सीमांचल की नदियां उफान पर हैं। ऐसे में नाव पलटने की घटना कई बार सामने आ चुकी है। इसी क्रम में शनिवार को के. नगर के जोका जलमरई से गुजरने वाली सौरा नदी में लोगों को लेकर जा रही नाव पलट गई। नाव में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। सभी बेला रिकाबगंज की ओर जा रहे थे।
Also Read Story
लोगों ने बताया कि ग्रामीणों की सूझबूझ से सभी लोगों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया है। इनमें एक महिला सहित दो लोग पानी में डूबने की वजह से बेहोश हैं, जिन्हे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।