बिहार के पूर्णिया में अतिक्रमण मुक्त कराने गये मजिस्ट्रेट पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दरअसल, के.हाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत रंगभूमि मैदान के पास एक हाउसिंग कॉलोनी में अतिक्रमण मुक्त कराने गये मजिस्ट्रेट को महिलाओं ने ऑन कैमरा पीट दिया।
मीडिया से बात करने के दौरान मजिस्ट्रेट अनिल कुमार पर ये हमला हुआ। हमले के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस वजह से पब्लिक और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।
Also Read Story
अधिकारी, आवास बोर्ड की ज़मीन को ख़ाली कराने पहुंचे थे। इस बीच वह ज़मीन से संबंधित जानकारी मीडिया को दे रहे थे। इसी बीच महिलाओं और बच्चों ने लाठी-डंडे से अधिकारी पर हमला किया।
हमले के बाद अधिकारी जान बचाकर भागते नज़र आये। हालांकि, बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला और हमलावरों को खदेड़ा।
पीड़ितों ने बताया कि वे पिछले 20-25 साल से इस जगह पर रहते आ रहे थे। पीड़िता रेखा देवी का कहना है कि ज़िला प्रशासन ने नोटिस जारी किये बिना ही यह कार्रवाई की है। उन्होंने जूनियर इंजीनियर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह घूस के तौर पर 6 लाख रुपये की मांग कर रहे थे, घूस नहीं देने पर घर तोड़ दिया।
वहीं, एक अन्य महिला ने बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ़ से नोटिस शुक्रवार को भेजा गया था। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से सिर्फ एक दिन की मोहलत दी गयी थी, अब एक दिन में भला कोई आदमी घर लेकर कहां जायेगा? उन्होंने भी जेई पर घूस मांगने का आरोप लगाया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।