बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 45 महत्वपूर्ण एजेंडों पर सहमति दी गई। इस दौरान पूर्णिया ज़िले के अमौर प्रखंड के दो पुलों के पुनरीक्षित प्रशासनिक अनुमोदन (Revised Administrative Approval) पर भी सहमति दी गई।
कैबिनेट ने पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड में एनएच 57 कसबा गढ़वा पथ से नालोपारा रसेलीघाट तक के पुल (पैकेज संख्या: बीआर-27आर-250) के पुनरीक्षित प्रशासनिक अनुमोदन को मंजूरी दी। इस पुल की लंबाई 249.34 मीटर है और इसके पंचवर्षीय अनुरक्षण सहित कुल लागत ₹30.74 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
Also Read Story
साथ ही अमौर प्रखंड में हरीपुर-मलहना पुल (पैकेज संख्या: बीआर-128बी) के पुनरीक्षित प्रशासनिक अनुमोदन पर भी सहमति दी गई। इस पुल की लंबाई 434.72 मीटर है और इसके पंचवर्षीय अनुरक्षण सहित कुल लागत ₹35.54करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
आपके बता दें कि ‘मैं मीडिया’ ने अमौर की इन समस्याओं को लेकर निरंतर कई ख़बरें की हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।