कटिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों के समर्थन में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा ई पाॅश मशीनों को बंद कर दिया गया है।
एसोसिएशन के जिला संगठन सचिव राजीव कुमार पूर्वे ने कहा है कि वे लोग आठ सूत्री मांगों को लेकर एक जनवरी से हड़ताल पर हैं। उनकी मांग है कि सरकार उनको मानदेय दे अथवा सरकारी सेवक घोषित करे। उनके द्वारा पीएमजी खाद्यान्न को बांटी जाने वाली कमीशन की भी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 28 महीने में सिर्फ तीन चार महीने का ही कमीशन दिया है। दिसंबर महीने में जमा की गयी राशि को भी वापस करने की मांग की गयी है।
जिला सचिव संजीव कुमार ने कहा है कि सरकार तीस हजार मानदेय दे अथवा सरकारी सेवक घोषित करे, उसके बाद ही वितरण चालू करेंगे। उन्होंने कहा कि दस जनवरी को पटना में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसके बाद प्रदेश नेतृत्व के आदेश के अनुसार ही आगे का काम किया जायेगा।
जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के हड़ताल पर जाने से जन वितरण के लाभार्थियों को परेशानी हो रही है।
इधर, सरकार ने दुकानदारों को वितरण चालू करने का निर्देश दिया है और कहा है कि जो दुकानदार वितरण नहीं करेंगे, उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।