मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 11 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। बिहार कैबिनेट ने मुजफ्फरपुर और भागलपुर में DNA प्रशाखा का एक-एक यूनिट खोलने की मंजूरी दी है।
पीटीसी परीक्षा पास सिपाही को मिली केस अनुसंधान की जिम्मेवारी
बिहार पुलिस में पीटीसी (प्रमोशनल ट्रेनिंग कोर्स) पास कर चुके सिपाही रैंक के अधिकारियों को अनुसंधान की शक्ति प्रदान की जायेगी। देश के अन्य राज्यों में पहले से यह प्रावधान लागू है। इधर, मधुबनी के निलंबित तत्कालीन सब जज अशोक कुमार-2 को गंभीर कदाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
Also Read Story
नीतीश कैबिनेट ने बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ( गठन और सेवा शर्त) नियमवाली 2023 को भी स्वीकृति दी है। इस नियमवाली की स्वीकृति के बाद जिलों में दुर्घटना से संबंधित वादों के निष्पादन के लिए ‘दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण’ का गठन किया जाएगा। इसके गठन से प्रभावित लोगों के वादों का निष्पादन जल्दी हो पाएगा।
मुजफ्फरपुर और भागलपुर में DNA प्रशाखा खुलेगी
बिहार कैबिनेट की बैठक में विधि विज्ञान प्रयोगशाला, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में DNA प्रशाखा का एक-एक यूनिट खोलने को मंजूरी दी गई। इसके लिए सरकार ने 14 नए पदों के सृजन का प्रस्ताव दिया है। सरकार के अनुसार, यौन शौषण की घटनाओं से संबंधित अपराध, मृतक की पहचान स्थापित करने, बच्चों की चोरी अदला-बदली और मातृत्व-पितृत्व जांच में सुविधा के लिए यूनिट खोलने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है।
दरभंगा एम्स में मिट्टी भराई को मंजूरी
कैबिनेट मीटिंग में दरभंगा एम्स के लिए आवंटित 189.7 एकड़ जमीन में मिट्टी भराई कार्य कर समतल बनाने के लिए बिहार चिकित्सा सेवा व आधारभूत संरचना निगम से मिले प्राक्कलन के अनुसार 3 अरब 9 करोड़ 29 लाख 59000 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
इसके अलावा सात निश्चय कार्यक्रम अंतर्गत पटना जिले के बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय में प्रशासनिक-सह अकादमिक ब्लॉक, बालिका छात्रावास , ऑडिटोरियम, परिसर विकास, फुटबॉल मैदान का विकास, फर्नीचर और चहारदीवारी के निर्माण के लिए 49 करोड़ 72 लाख 78 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। बिहार राज्य प्रोटोकॉल संवर्ग की विभिन्न कोटि के 15 पदों के सृजन और बिहार प्रोटोकॉल संवर्ग नियमावाली 2023 को स्वीकृति दी गई है।
बिहार सरकार ने भामाशाह के कार्य और योगदान को याद रखने हेतु प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती पर 29 अप्रैल को राजकीय समारोह मनाने का निर्णय लिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
