कटिहार के सालमारी क्षेत्र में लगातार अनियमित बिजली आपूर्ति के चलते पावर ग्रिड सालमारी के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बताया गया कि सालमारी पावर ग्रिड से आजमनगर विद्युत पावर ग्रिड सबस्टेशन को विद्युत आपूर्ति की जाती है, लेकिन आजमनगर विद्युत सब स्टेशन से 11000 वोल्ट की विद्युत आपूर्ति सालमारी फीडर सहित अन्य फीडर को दी जाती है, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति में समस्या हो रही है। इस कारण उपभोक्ताओं में नाराजगी है, जिसे लेकर 2 जुलाई 2024 को सालमारी कमलाबाड़ी स्थित निर्माणाधीन विद्युत पावर सबस्टेशन के प्रांगण में स्थानीय ग्रामीणों के साथ एक बैठक भी की गई थी।
बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर धरना पर बैठे समाजसेवी शाह फैसल और डॉक्टर एम आर हक ने कहा कि यहां की जनता की एक मुख्य मांग है कि निर्माणाधीन सालमारी पावर सबस्टेशन और विदयपुर पावर सबस्टेशन को यथाशीघ्र चालू किया जाए। कदवा प्रखंड के विदयपुर एवं आजमनगर प्रखंड के सालमारी स्थित कमलाबाड़ी विद्युत पावर सबस्टेशन का निर्माण कार्य 15 से 20 जुलाई 2024 तक पूर्ण करने एवं वर्तमान में आजमनगर पावर सब स्टेशन से जो 11000 वोल्ट वाले कम क्षमता वाले विद्युत तार हैं, उन्हें तत्काल बदलने का 15 जुलाई तक विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा दिया गया आश्वासन झूठा प्रतीत हो रहा है। विद्युत विभाग की तरफ से स्थानीय उपभोक्ताओं के साथ-साथ अधिकारियों को भी अंधेरे में रखने का काम किया गया है।
Also Read Story
इससे नाराज विद्युत उपभोक्ता 1 अगस्त 2024 को सालमारी पावर ग्रिड के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हुए। SDM दिक्षित श्वेतम और बिजली विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।
SDM दिक्षित श्वेतम ने कमलाबाड़ी पावर सबस्टेशन को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन तक पूरा कर बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कमलाबाड़ी पावर सबस्टेशन के निर्माण के बाद विदयपुर पावर सबस्टेशन को पूरा किया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।