सहरसा कोर्ट परिसर में अपराधियों ने पेशी के लिए आए कैदी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
मृत कैदी की पहचान बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली गांव के प्रभाकर पंडित के रूप में हुई है। प्रभाकर पंडित हत्या के जुर्म में सहरसा मंडल कारा में बंद था, जिसे पेशी के लिए सहरसा कोर्ट लाया गया था।
Also Read Story
मौके से घटना को अंजाम देने वाले अपराधी आलोक कुमार को एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
सहरसा पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 28 मार्च दोपहर साढ़े तीन बजे पेशी के लिए आए कैदी प्रभाकर सिंह की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई है। प्रभाकर सिंह सहरसा जिले के साकिन मुरली बसंतपुर , वार्ड नंबर 12, बनगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले कमान सिंह मेहता का पुत्र है।
प्रभाकर सिंह कांड संख्या-129/21 और 130/21 में न्यायिक हिरासत में है।
पुलिस के अनुसार, करीब एक साल पूर्व उदय यदुवंशी की हत्या प्रभाकर सिंह ने गोली मारकर कर दी थी। इसी बाबत पेशी के दौरान उदय यदुवंशी के छोटे भाई विवेक यदुवंशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मी और पदाधिकारी ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में से एक अपराधी आलोक कुमार को एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, घटनास्थल से एक पिस्टल और पांच खोखा भी बरामद किए गए हैं।
घटनास्थल पर स्वान दस्ते की टीम जांच कर रही है और विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर से फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। घटना से संबंधित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
मौके पर मौजूद अधिवक्ता सुदेश कुमार सिंह ने कहा कि घटना से कोर्ट परिसर में डर का महौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रभाकर सिंह के साथ एक कैदी और था, जो हाथ छुड़ा कर भाग गया। पुलिस की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोर्ट की सुरक्षा के लिए चौकस व्यवस्था करनी चाहिए।
सहरसा की एसपी लिपि सिंह ने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। एक अपराधी की गिरफ्तारी हो गई है और उससे पूछताछ और अनुसंधान के आधार पर जल्द ही संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
