बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की लंबी छुट्टी का आवेदन स्वीकार कर लिया है। केके पाठक 3 जून से 30 जून यानी कि कुल 28 दिन छुट्टी पर रहेंगे। उनके स्थान पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग की ज़िम्मेदारी दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
भीषण गर्मी में स्कूलों को खोले रखने के निर्णय के बाद हाल ही में केके पाठक विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए थे। विपक्षी नेताओं ने केके पाठक के साथ-साथ बिहार सरकार पर भी जमकर निशाना साधा था। कई स्कूलों में गर्मी से बच्चे बेहोश भी हुए थे। जिस वजह से सरकार को भी बैकफुट पर आना पड़ा था।
Also Read Story
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को इस पर निर्णय लेने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने 8 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश निकाला।
मालूम हो कि केके पाठक ने जून 2023 में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पदभार संभाला था।
केके पाठक द्वारा लिये गये कई फैसलों पर विवाद हो चुका है। चाहे स्कूलों में छुट्टियों की कटौती हो, स्कूल का टाइम टेबल हो या फिर सक्षमता परीक्षा में फेल होने पर नौकरी से बर्खास्त करना, इन फैसलों पर बिहार के शिक्षक विरोध जता चुके हैं।
नौबत यहां तक आ गई कि फरवरी महीने में केके पाठक ने खुद को सेंट्रल डेप्यूटेशन पर भेजे जाने का आवेदन दे दिया। बिहार सरकार ने केके पाठक के सेंट्रल डेप्यूटेशन पर भेजे जाने संबंधी अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।