4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बिहार के किशनगंज में तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार सुबह 8 बजे से शहर के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा। सोमवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने मतगणना केंद्र का दौरा कर सारी तैयारियों का जायज़ा लिया।
बता दें कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में किशनगंज लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था। किशनगंज में कांग्रेस, जदयू और एआईएमआईएम के प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। किशनगंज लोकसभा क्षेत्र की छह विधानसभा क्षेत्रों में 1,782 बूथ पर मतदान हुए थे जिसके बाद ईवीएम को कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित रखा गया था।
Also Read Story
26 अप्रैल को किशनगंज में कुल 18,29,994 मतदाताओं में से 11,49,988 मतदाताओं ने अपना फैसला एवीएम में कैद किया था। किशनगंज में 62.84 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
मतगणना केंद्र पर होंगे 300 कर्मी
मतगणना केंद्र की तैयारियों का जायज़ा लेकर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने मीडिया कर्मियों से बात की। उन्होंने बताया कि विधानसभा वार अलग-अलग राउंड में गिनती की जाएगी। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। 4 जून मंगलवार की सुबह विधिवत रूप से मतगणना शुरू होगी। पहले पोस्टल बैलट की गणना होगी और उसके बाद में ईवीएम मतों की गिनती की जाएगी।
हर एक फेज की गणना की सूचना लाउड स्पीकर के जरिये दी जायेगी। मतगणना कार्य के लिए कुल 300 कर्मियों को किशनगंज मतदान केंद्र पर प्रदस्थापित किया गया है।
शहर भर में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम
जिला पदाधिकारी ने आगे बताया कि मतगणना केंद्र पर सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर लिया गया है। मतगणना केंद्र के आस पास थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसमें सेंट्रल पारा मिलिटरी फोर्स, स्टेट आर्म्स फोर्स और मैजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।
मतगणना केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना वर्जित रहेगा। केवल वैधानिक अधिकारी जैसे आर.ओ., ए. आर.ओ. और प्रेक्षक को ही ओटीपी के लिए मोबाइल फोन लाने की अनुमति होगी। इसके अलावा शहर भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम रहेंगे। मतगणना के दौरान किसी तरह की असामाजिक गतिविधि न हो इसके लिए पुलिस सतर्क रहेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।