किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के पीपला गांव में एक नर्सिंग होम में इलाज में देरी की वजह से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मरीज के परिजन और स्थानीय लोगों का आरोप है कि नार्थ बिहार क्लिनिक नामक नर्सिंग हो शाम अवैध तरीके से चल रहा है। बताया जाता है कि सुल्ताना बीबी नामक महिला मरीज प्रसव करवाने के लिए सुबह आई थी, लेकिन नर्सिंग होम संचालक और चिकित्सक ने इलाज करने में देरी की, जिससे महिला की तबीयत बिगड़ गई।
परिजनों के मुताबिक, नर्सिंग होम संचालक और डॉक्टर ने अपना पल्ला झाड़ते हुए आनन फानन में मरीज अन्यत्र रेफर कर दिया। महिला को दूसरे अस्पताल ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही मौत हो गई।
Also Read Story
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नर्सिंग होम के बाहर खड़े होकर हंगामा किया और आरोपी चिकित्सक और नर्सिंग होम संचालक पर कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अवैध नर्सिंग होम को अविलंब बंद करने की भी मांग की है।
जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब तक मात्र 17 नर्सिंग होम का निबंधन था। कड़ाई करने के बाद अब तक 59 से ज्यादा नर्सिंग होम का निबंधन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत का मामला मेरे संज्ञान में आया है, मामले की जांच करवा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।