हाल ही में मैं मीडिया ने एक रिपोर्ट में तथ्यों के आधार पर बताया था कि बिहार में जाति आधारित गणना को रोकने के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका डालने वालों के संबंध भाजपा व आरएसएस से हैं।
इस रिपोर्ट का असर अब दिखने लगा है। इस खबर के हवाले से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगा कर बीजेपी पर हमला बोला जा रहा है। पोस्टर के जरिए भाजपा की नीयत पर सवाल उठाया जा रहा है।
Also Read Story
पटना के आयकर गोलंबर पर एक बैनर लगाया गया है, जिसमें याचिकाकर्ताओं को बीजेपी नेताओं का करीबी बताया गया है। पोस्टर की तस्वीर में गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह और एक याचिकाकर्ता साथ नज़र आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी के साथ एक अन्य याचिकाकर्ता है। हालांकि पोस्टर किसने लगाया है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
जिन दो याचिकाकर्ताओं की तस्वीर पोस्टर में लगाई गई है, उनके बारे में ‘मैं मीडिया’ ने अपनी रिपोर्ट में भी विस्तार से बताया था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
