बिहार लोक सेवा आयोग ने ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन पोर्टल फिर से खोल दिया है। पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद आवेदन पोर्टल को फिर से खोला गया है। अभ्यर्थी 23-29 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन भरने के लिये ज़रूरी निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर दिया गया है।
Also Read Story
बताते चलें कि इसी साल फरवरी महीने में आयोग ने कृषि विभाग अन्तर्गत उद्यान निदेशालय के अधीन ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 318 पदों के लिये विज्ञापन निकाला था। जो अभ्यर्थी पहले से कांट्रेक्ट के तौर पर इन पदों पर बहाल थे, उन्होंने यह सोच कर आवेदन नहीं किया था कि विभाग उनको डायरेक्ट बहाल करेगी।
लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद बहुत सारे अभ्यर्थियों ने पटना हाइकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। लेकिन, हाइकोर्ट ने इन अभ्यर्थियों को राहत नहीं दी। हालांकि, कोर्ट ने आयोग को फिर से आवेदन पोर्टल खोलने का निर्देश दिया, ताकि ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौक़ा मिल सके। यह फैसला पिछले गुरुवार (16 मई) को आया था। इसके बाद आयोग ने ऑनलाइन आवेदन फिर से खोल दिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।