अररिया बैंक लूटकांड में अबतक पुलिस के हाथ खाली
अररिया में बैंक ऑफ इंडिया लूट कांड के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस कांड की मॉनिटरिंग लगातार पूर्णियां प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी खुद कर रहे हैं। इसी को लेकर आईजी बुधवार को अररिया नगर थाना पहुंचे और लूटकांड का अपडेट लिया। आईजी ने गठित एसआईटी टीम के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में एसपी अशोक कुमार सिंह, टीम लीडर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के साथ फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह, डीएसपी सुबोध कुमार के साथ जोकीहाट, रानीगंज, सिमराहा और भरगामा के थानाध्यक्ष मौजूद थे।
Also Read Story
जानकारी के अनुसार आईजी ने एसआईटी टीम के सदस्यों को जल्द से जल्द लूट कांड के उद्भेदन का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस लूटेरों के काफी करीब पहुंच चुकी है। बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से कुछ अपराधियों की पहचान भी होने की बात सामने आई है। इसको लेकर आईजी ने एसआईटी की टीम को कई विशेष निर्देश दिए हैं। टीम क्षेत्र में अपराधियों के धर पकड़ के लिए निकल भी चुकी है। लेकिन बैंक लूट के इतने दिन बीत जाने के बाद पुलिस के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
किशनगंज समाहरणालय के समीप बस में ट्रक ने पीछे से मारी ठोकर
किशनगंज समाहरणालय के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग 27 पर खड़ी बस में ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल किशनगंज में चल रहा है। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि सड़़क किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए बस सर्विस रोड पर आ गिरी।
जानकारी के अनुसार एक यात्री बस सिवान से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही थी, जिस पर लगभग 35 यात्री सवार थे। बस किशनगंज समाहरणालय के समीप एन एच 27 सड़़क पर खड़ी थी और कुछ यात्री बाहर निकले थे, तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उक्त बस में जोरदार धक्का मार दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जबकि ट्रक के चालक और खलासी मौके से फरार हो गया।
कटिहार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक समापन
कटिहार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक समापन होने के साथ ही कार्यसमिति के बैठक में लिए गए राजनीतिक प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने हाल के दिनों में बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से दी गई मदद के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और केंद्र सरकार की योजना को जन जन तक पहुंचाने की बात कही।
कटिहार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए हैं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर अपने फायर ब्रेंड अंदाज में दिखे। गिरिराज सिंह ने जाति जनगणना पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है, मगर अल्पसंख्यकों में भी ये लागू होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अल्पसंख्यक शब्द पर भी विचार होना चाहिए। ज्ञानवापी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि न्यायालय के माध्यम से यह फैसला होना है लेकिन देश के लोगों के मन में जो है, वह सबको पता है।
राज्यसभा में उम्मीदवारी को लेकर राजद पर बरसे पप्पू यादव
कटिहार में पूर्व सांसद पप्पू यादव राज्यसभा में उम्मीदवारी को लेकर राजद पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि राजद को अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसा नेता दिखता ही नहीं है। वहीं उन्होंने सहाबुद्दीन के परिवार को पूरी तरह विनाश करने का आरोप राजद पर लगाते हुए कहा कि राजद के दिग्गज नेताओं की इच्छाशक्ति की कमी के कारण ही पूर्व सांसद सहाबुद्दीन के शव को पटना तक नहीं लाया जा सका।
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव कटिहार में नाबालिग छात्रा से कथित दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की आवाज बुलंद करने के लिए कटिहार पहुंचे थे।
आजमनगर की बेटी को इन्साफ दिलाने के लिए प्रदर्शन
कटिहार के आजमनगर प्रखंड में छात्रा से कथित दुष्कर्म और हत्या के विरोध में कटिहार नगर थाना क्षेत्र के राम पारा चौक पर कांग्रेस नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता अरमान मंजर आना और कांग्रेस के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इजहार अली ने बताया कि प्रशासन दोषियों को बचाने का कार्य कर रही है लेकिन हम लोगों की मांग है कि जो दोषी हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही साथ दोषियों को बचाने का प्रयास करने वाले राजनीति से जुड़े लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन
बुधवार को अररिया प्रखंड के हरिया पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का डीडीसी मनोज कुमार ने उद्घाटन किया। इस मौके पर डीडीसी मनोज कुमार के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले दिन लड़की पैदा हुई जिसको लेकर लोगों में काफी खुशी देखी गई। डीडीसी ने कहा कि स्वास्थ विभाग अररिया की तरफ से विशेष कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के प्रयास से हरिया पंचायत में एल वन सेंटर की शुरुआत हुई है।
डीएम इनायत खान ने मिड डे मील का जायजा लिया
अररिया जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर लगातार डीएम इनायत खान की ओर से प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज डीएम बिना किसी सूचना के जिला मुख्यालय की खरहिया बस्ती स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय पहुंचे और मिड डे मील का जायजा लिया। डीएम ने बच्चों से बातचीत भी की। बच्चों ने उन्हें स्कूली व्यवस्था की जानकारियां दीं।
कक्षा में छात्राएं दरी पर बैठी नजर आईं, तो डीएम ने विभाग के साथ बैठक कर बेंच-डेस्क की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। डीएम ने शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की और उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराये जाने को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोज़र
पूर्णिया में एक बार फिर से अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोज़र चला है। बायसी में आरडब्ल्यूडी की सड़़क पर लगने वाली अवैध दुकान व मकान पर अंचलाधिकारी और बीडीओ की अगुवाई में जेसीबी चलाया गया। इससे अतिक्रमण कर सड़़क पर कब्ज़ा जमाए लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि अतिक्रमण के चलते संवेदक को काम करने में परेशानी आ रही थी। इसको लेकर नोटिस देने के बावजूद ग्रामीण अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
कटिहार में 16 साल की लड़की से ‘गैंगरेप’ और हत्या का सच क्या है?
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।