अररिया जिले के घुरना में पुलिस पर हमला कर ग्रामीणों ने एक अपराधी को छुड़ा लिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
मामला पुराने जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जाता है। घटना के मुताबिक, पुलिस इस मामले में एक अपराधी को पकड़ने जा रही थी। सड़क के किनारे कुछ लोग क्रिकेट मैच खेल रहे थे। उसी में से मोहम्मद नेहाल नामक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने नेहाल को पकड़ लिया, जिसके बाद क्रिकेट खेल रहे युवक और ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया।
Also Read Story
ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर लाठी डंडे से हमला किया गया। ग्रामीणों द्वारा एक पुलिसकर्मी को बंधक भी बना लिया गया था। जब थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष राज नंदनी उसे छुड़ाने गईं तो उन पर भी हमला कर दिया गया। आरोप है कि ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मी की राइफल भी छीनने का प्रयास किया गया। हमले में थानाध्यक्ष समेत चार जख्मी हो गये। उनका इलाज नरपतगंज पीएचसी में कराया गया।
इस घटना का वीडियो भी वायरल है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि भीड़ पुलिस पर हमला कर रही है। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर रही है।
इस मामले में अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं, सभी की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
