किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने शहर के खगड़ा मुहल्ला स्थित रेड लाइट एरिया में रविवार को छापेमारी की। किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु की ओर से गठित एक विशेष टीम के द्वारा ये छापेमारी की गयी। पुलिस की छापेमारी से रेड लाइट एरिया में हड़कंप मच गया।
छापेमारी के दैरान पुलिस ने कई घरों से आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। साथ ही मौके से आठ महिला-पुरूष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दर्जनों पुरुष और महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस बल रेडलाइट एरिया में पहुंची। पुलिस की टीम ने रेड लाइट एरिया को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान पुलिस ने दलाल, धंधेबाज सहित कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
Also Read Story
इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी की गई। जहां मौके से एक चकला घर संचालिका और सेक्स वर्कर के साथ छः ग्राहकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक नाबालिग लड़की को मुक्त करवाया गया
मौके से एक नाबालिग लड़की को मुक्त करवाया गया, जो समस्तीपुर जिले की निवासी है। जिससे पिछले दो वर्षों से जबरन यहां देह व्यापार का धंधा करवाया जाता था। जिसके निशानदेही पर पुलिस के द्वारा चकला घर संचालिका मुन्नी खातून को गिरफ्तार किया गया है।
वही स्वयं सेवी संस्था विहान के टीम मुजाहिद आलम और पूजा कुमारी के द्वारा मुक्त करवायी गयी नाबालिग से कौन्सिलिंग किया जा रहा है। जिसे मेडिकल के बाद बालिका गृह के हवाले कर दिया जायेगा।
किशनगंज: क्यों राष्ट्रीय स्तर से आगे नहीं जा पाते जिला के ‘सुपर टैलेंटेड’ शतरंज खिलाड़ी?
सीमांचल में कागजों पर प्रतिबंधित मैनुअल स्कैवेंजिंग
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।