बिहार के कटिहार में पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी को चूना लगाने वाल शातिर चोरों को गिरफ़्तार किया है। चोरों ने फ्लिपकार्ट कंपनी को लगभग चूना लगा दिया था, लेकिन, पुलिस की तत्परता से चोर पकड़े गये। दरअसल, फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के गोदाम से 15 अप्रैल की सुबह चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर विभिन्न कंपनियों के 46 मोबाइल लूट लिये थे।
गोदाम के मालिक गोपाल कुमार के बयान पर फलका थाने में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने मामले में एक टीम गठित करते हुए जांच शुरू की। जांच के क्रम में एक मोबाइल फोन कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र की सबदा पंचायत के उप-मुखिया के पास से बरामद किया गया। जब उनसे पूछताछ की गई तो पाया कि मोबाइल उनके द्वारा पोठिया बाजार स्थित विकास कुमार की दुकान से खरीदा गया था।
Also Read Story
मोबाइल दुकान दार से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मोबाइल कटिहार के बड़ा बाजार स्थित एमएस संजय मोबाइल दुकान से उप मुखिया को दिलवाया था। निशानदही पर पुलिस ने कटिहार के बड़ा बाजार स्थित एमएस संजय मोबाइल दुकान में छापेमारी की और दुकान के मालिक राहुल सुल्तानिया से पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिले के बिहारीगंज निवासी सरोज कुमार ने उनको पूर्णिया में बुलाकर अलग-अलग कंपनी के कुल 64 मोबाइल दिये थे, जिसमें से उनके द्वारा 36 मोबाइल को अररिया जिले के जोगबनी बाजार स्थित बालाजी मोबाइल दुकान के संचालक संजय कुमार को दिये गये थे। शेष मोबाइल उन्होंने अपनी दुकान पर रख लिया था।
मामले में कटिहार पुलिस ने तीनों व्यवसायी राहुल सुल्तानिया, सरोज कुमार और संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
एक ही एरिया से करता था ऑर्डर
कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने घटना का ख़ुलासा करते हुए बताया कि अपराधियों द्वारा फ्लिपकार्ट कंपनी से अलग-अलग मोबाइल से एक ही समय में एक ही एरिया से बड़ी संख्या में महंगा मोबाइल ऑर्डर किया जाता था। ये ऑर्डर कैश ऑन डिलीवरी मोड में होती थी। जब मोबाइल स्थानीय गोदाम में आ जाता था तो ये लोग गोदाम में पहुंच कर लूट लेते थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लगभग 20 लाख रुपये का मोबाइल ज़ब्त किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में जो भी अन्य आरोपी हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।