प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित कर पूर्णिया पहुंचे। पूर्णिया के चुनापुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री करीब 15 मिनट रुके फिर विशेष विमान से दिल्ली के लिये रवाना हो गये। चुनापुर सैन्य हवाई अड्डे पर भाजपा के प्रदेश अद्यक्ष संजय जायसवाल, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सांसद संतोष कुशवाहा, धमदाहा विधायक लेशी सिंह, सदर विधायक विजय खेमका व एनडीए के तीनों घटक दल के जिला अध्यक्ष, पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार और एसपी विशाल शर्मा ने पीएम से मुलाकात किया।
प्रदेश अद्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि
Also Read Story
पीएम झाडखंड से चुनावी सभा कर लौटे थे। उनसे शिष्टाचार मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि झाडखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी और सरकार बनायेगी
वहीं सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि
प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात हुई, बड़ा अच्छा लगा
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी।


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
