पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए चल रहे मास्टर प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त की।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुरेश कुमार ने बताया कि 1400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इस परियोजना का काम अगले पांच महीने में पूरा हो जाएगा।
Also Read Story
मुख्यमंत्री ने विस्तारीकरण में शामिल एरो ब्रिज, मल्टीलेवल पार्किंग और पहुँच पथ के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान हवाई अड्डे की क्षमता 30 लाख यात्री प्रतिवर्ष है, जिसे बढ़ाकर एक करोड़ यात्री प्रतिवर्ष किया जा रहा है। साथ ही हवाई जहाजों के पार्किंग की सुविधा भी बढ़ाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर जोर दिया, ताकि कम समय में यात्री एयरपोर्ट तक पहुँचा जा सके। उन्होंने पटेल चौक से हवाई अड्डा चौक के रास्ते के चौड़ीकरण और अंडरपास के निर्माण के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान अन्य मंत्रियों और अधिकारियों के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी उपस्थित थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।