कटिहार के मिर्चाईबाड़ी स्थित अफसर कॉलोनी पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित आदिवासी परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने बुधवार को इन परिवारों के साथ हुए अन्याय को लेकर प्रशासन और भू माफियाओं पर गंभीर आरोप लगाए।
सांसद पप्पू यादव ने कहा, “गरीब आदिवासी परिवारों पर जो अत्याचार हुआ है, वह प्रशासन और भू माफियाओं के गठजोड़ की भयावह तस्वीर पेश करता है। आखिर कब तक हमारे आदिवासी भाइयों पर यह जुल्म जारी रहेगा? कब तक उन्हें उनकी अपनी जमीन से बेदखल करने की साजिश रची जाएगी?”
Also Read Story
उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार की शाम उन्होंने मिर्चाईबाड़ी का दौरा किया, जहां भू माफियाओं और गुंडों ने एक दर्जन से अधिक आदिवासी परिवारों से मारपीट कर उनकी रैयती जमीन से बेदखल कर दिया है। सांसद ने सवाल उठाया कि कटिहार के सदर एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई कर धारा 144 लगा दी, लेकिन उन अपराधियों के खिलाफ सख्ती क्यों नहीं दिखाई गई जिन्होंने यह जघन्य अपराध किया। पप्पू यादव ने प्रशासन और पुलिस पर भू माफियाओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया।
सांसद ने कहा कि कटिहार के एसपी और डीएम महज 200 मीटर की दूरी पर रहते हैं, मगर फिर भी अपराधियों को उनका कोई खौफ नहीं है। उन्होंने पूछा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक और सांसद इन गरीब आदिवासियों के लिए क्यों नहीं खड़े हो रहे हैं?
पप्पू यादव ने इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और कहा कि जो भी दोषी हैं, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने बिहार के डीजीपी से बात की है और मुख्यमंत्री को भी सूचित किया है। अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वह आंदोलन करेंगे और धरने पर बैठेंगे।
ज्ञात हो कि तीन दिन पहले इन आदिवासी परिवारों की 10 महिलाओं ने समाहरणालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था और बुधवार को आदिवासी समाज के लोग न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।