बिहार के पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव देर रात पूर्णिया स्थित GMCH अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। रात के करीब 1 बजे वह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरीज और उनके परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में दवाई और बेड की कमी को देखते हुए GMCH के पदाधिकारी से कुव्यवस्था की शिकायत की। कुछ मरीज़ों ने पप्पू यादव से अस्पताल में दवाई न मिलने की शिकायत की और कहा कि उन्हें दवाई बाहर से लेकर आना पड़ रहा है।
Also Read Story
इसके अलावा अस्पताल में बेड की कमी के कारण कई मरीज़ ज़मीन पर सोते हुए दिखे। अस्पताल के बर्निंग वार्ड में मरीज़ों को स्थानांतरण न किये जाने से वह नाराज़ दिखे। उन्होंने अधिकारी से इसकी शिकायत की और जल्द बर्निंग वार्ड चालू करने को कहा।
अस्पताल का दौरा करने के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि GMCH के हालात बेहद खराब हैं। इसको लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात की है और बेहतर व्यवस्था बहाल करते हुए गुणवत्तापूर्ण ईलाज और दवाई उपलब्ध कराने को कहा है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।