Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

मुस्लिम युवक की टोपी उछाली, हत्या की, पुलिस ने कहा – मामला हेट क्राइम का नहीं

हरियाणा में बिहार के फिरदौस आलम की नमाज़ वाली टोपी को सुसु लाला ने छीनकर पहन लिया और फिर नीचे फेंक दिया, विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हालांकि इसे हेट क्राइम मानने से इनकार किया है।

Reported By Umesh Kumar Ray and Tanzil Asif |
Published On :
panipat firdaus case bihar youth's hat was thrown off and he was murdered, haryana police denies hate crime

बिहार के किशनगंज जिले के कैरी बीरपुर गांव में फिरदौस आलम के घर पर सन्नाटा है। बरामदे में उसके पिता जमालुद्दीन गुमसुम बैठे हैं। उनके पास कहने से बहुत बातें नहीं हैं। मुश्किल से दो-तीन मिनटों में वे अपनी बातें खत्म कर देते हैं। जमालुद्दीन के घर से करीब 1500 किलोमीटर दूर हरियाणा के पानीपत के फ्लौरा चौक सेक्टर – 29 में रिजवान के घर की भी हालत कमोबेश ऐसी ही है। रिजवान की बेटी बेसुध है, कुछ खाती पीती भी नहीं।


24 मई की शाम पानीपत में किशनगंज के कैरी बीरपुर गांव निवासी फिरदौस आलम की हत्या ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली है।

Also Read Story

दिल्ली पुलिस ने किशनगंज के युवक को बांग्लादेशी होने के शक में हिरासत में लिया

बिहार: जमूई के इस गांव में क्यों हुआ साम्प्रदायिक तनाव?

बांग्ला पक्खो: पश्चिम बंगाल में हिंदी भाषियों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले लोग कौन हैं?

बिहार के नवादा में जमीन कब्जाने के लिए जलाई महादलित बस्ती, फायरिंग – बमबारी

पूर्णिया में इजराइल के खिलाफ कथित विवादित पोस्ट ने लिया साम्प्रदायिक रंग

KBC News Katihar ने वीडियो में लगाई पैग़म्बर मोहम्मद की ‘तस्वीर’, FIR दर्ज

पटना में महादलित महिला को निर्वस्त्र करने की पूरी घटना क्या है?

पश्चिम बंगाल में मुस्लिम छात्र बना 12वीं में 2nd Topper, तो लोगों ने लिखा- “आतंकवादी बनेगा”

बिहारशरीफ हिंसा मामले में आरोपियों ने किया सरेंडर

24 वर्षीय फिरदौस 24 मई की शाम अपनी ससुराल गया था। ससुराल से लौटते वक्त करीब 8.30 बजे अपने एक दोस्त शाहनवाज के साथ वह फ्लौरा चौक के नजदीक से गुजर रहा था। उसने मुस्लिम पहचान बताने वाली टोपी पहन रखी थी। तभी एक स्थानीय व्यक्ति नरेंद्र उर्फ सुसु लाला ने उसकी टोपी छीन कर खुद पहन ली। सुसु कॉलोनी में ही परचून की एक दुकान चलाता है। फिरदौस ने जब टोपी वापस मांगी, तो सुसु ने टोपी नीचे फेंक दी। फिरदौस ने टोपी फेंकने पर जैसे ही नाराजगी जाहिर की, सुसु ने गुस्से में कहा कि उसकी हिम्मत कैसे हुई ऐसा कहने की और फिर उसने डंडे से फिरदौस पर हमला कर दिया। उसे लहुलूहान हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां अगले दिन सुबह उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद ही पानीपत में उसे दफना दिया गया।


फिरदौस, मो. जमालुद्दीन को पांच बेटों में तीसरा था और उसने मैट्रिक तक पढ़ाई की थी। वह पिछले ढाई तीन साल से पानीपत में सिलाई का काम करता था। जमालुद्दीन के दो अन्य बेटे भी पानीपत में ही सिलाई का काम करते हैं। फिरदैस ने 6-7 महीने पहले ही शादी की थी।

ढाई तीन साल पहले पानीपत जाने के बाद वह घर नहीं लौटा था। लेकिन, आखिरी बार 21 मई को अपने पिता से फोन बात करते हुए उसने बकरीद के बाद कम से कम दो हफ्ते के लिए अपनी पत्नी के साथ गांव आने का वादा किया था। ढाई-तीन साल से बेटे का इंतजार कर रहे जमालुद्दीन इससे खुश थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वह अपने बेटे को कभी भी देख नहीं पायेंगे।

पुलिस इस घटना को हत्या की एक सामान्य घटना मान रही है और फिरदौस के भाई के आवेदन के आधार पर दर्ज एफआईआर में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) लगाई है। लेकिन चूंकि टोपी फिरदौस की धार्मिक पहचान थी, जिसे उसके सिर से उतार कर नीचे फेंक दिया गया था, तो ये हेट क्राइम का मामला भी है।

‘मैं मीडिया’ ने जब स्थानीय थाने के एसएचओ सुभाष चंदर से बात की, तो उन्होंने इसे हेट क्राइम की घटना मानने से इनकार कर दिया और कहा कि उसकी टोपी छीन कर उसने खुद पहन ली, तो ये टोपी का सम्मान ही हुआ न!

फिरदौस के गाँव के ही रहने वाले पूर्व कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम इस केस का लगातार अपडेट ले रहे हैं, उनका कहना है कि उसकी हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने टोपी पहनी हुई थी।

इस मामले में कानून के जानकारों का भी कहना है कि ये हेट क्राइम का मामला है।

इस घटना के आरोपी सुसु लाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय थाने से मिली जानकारी के अनुसार, सुसु लाला के ख़िलाफ़ अवैध शराब तस्करी का मामला भी दर्ज़ है। क्षेत्र में उसकी पहचान एक दबंग की है। इस पूरी घटना ने पानीपत में रह रहे सीमांचल के मुस्लिम नौजवानों में डर भर दिया है क्योंकि आरोपी के परिचितों की तरफ से इस केस को लेकर सक्रियता दिखाने वाले लोगों को धमकियां मिल रही हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि सुसु तो आज या कल छूट जाएगा, लेकिन इसके बाद वे लोग उन्हें देख लेंगे।

फिरदौस के पिता ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से मांग की है कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि दूसरे युवकों के साथ ऐसी घटना न हो।

मुजाहिद आलम का कहना है कि दोषी के खिलाफ यूएपीए की धारा लगनी चाहिए ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने बिहार और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने और दोषी को कड़ी सजा दिलाने तथा मृतक की पत्नी को मुआवजा देने की अपील की है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Umesh Kumar Ray started journalism from Kolkata and later came to Patna via Delhi. He received a fellowship from National Foundation for India in 2019 to study the effects of climate change in the Sundarbans. He has bylines in Down To Earth, Newslaundry, The Wire, The Quint, Caravan, Newsclick, Outlook Magazine, Gaon Connection, Madhyamam, BOOMLive, India Spend, EPW etc.

Related News

बिहारशरीफ में कैसे और कहां से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा?

मदरसा अजिजिया: तारीख का एक सुनहरा पन्ना, जो अब राख हो गया

सीमांचल को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे: प्रवीण तोगड़िया

कटिहार में मस्जिद के सामने ह्यूमन चेन की वायरल तस्वीर की पूरी कहानी

Exclusive: शादी की आतिशबाजी को पाक की जीत से जोड़ने के पीछे बजरंग दल

सीमांचल को साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की प्रयोगशाला बना रहे हिन्दुत्ववादी संगठन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

डायन बता पांच लोगों को ज़िंदा जलाने वाला पूर्णिया का गांव अंधविश्वास के दलदल से कब निकल पाएगा?

हिरासत में मौतों का केंद्र अररिया! फिर एक मौत, उठने लगे सवाल

बहादुरगंज का ‘साइको पुलिसवाला’, क्रूरता के कई मामले आये सामने

बिहार में नदी कटाव के साए ज़िंदगियाँ और जगती उम्मीदें

सहरसा में कोसी से सटे दर्जनों गांवों पर मंडराया बाढ़-कटाव का खतरा