Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

Orange Farming in Darjeeling: संतरे के लिए प्रख्यात दार्जिलिंग में संतरा उत्पादन दम तोड़ रहा

दार्जिलिंग के संतरे हमेशा से प्रसिद्ध रहे हैं लेकिन पिछले दो तीन सालों में इसके उत्पादन में भारी कमी आने से यहां के किसानों को वादी के इस पारंपरिक फल उत्पादन के अंत का डर सताने लगा है।

Sumit Dewan Reported By Sumit Dewan | Darjeeling |
Published On :

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग का संतरा एक समय पूरे पूर्वी भारत में विख्यात था। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 2001-02 तक पश्चिम बंगाल देश का पांचवां सबसे अधिक संतरे का उत्पादन करने वाला राज्य हुआ करता था। यहां संतरे की उत्पादक दर महाराष्ट्र से भी बेहतर हुआ करती थी। समय के साथ संतरे के उत्पादन में कमी आ गई। यहाँ तक कि दार्जिलिंग में पिछले दो तीन सालों में सिलीगुड़ी और आस पास के शहरों में संतरे का निर्यात नाम मात्र रह गया है।

मन कुमार राय पिछले दस सालों से दार्जिलिंग के जोरबंग्लो सुखियापोखरी में संतरे की खेती कर रहे हैं। उनके अनुसार पिछले दो सालों में संतरे का उत्पादन और गुणवत्ता दोनों ही बहुत कम हो चुके हैं। पेड़ के पत्ते एक अनजान बीमारी का शिकार हो कर पीले हो रहे हैं और संतरे का आकर भी पहले के मुकाबले लगभग आधा हो चुका है। मन कुमार राय पेड़ों के खराब होने के लिए ग्लोबल वार्मिंग को एक बड़ी वजह मानते हैं। वह चाहते हैं कि उन जैसे संतरे की खेती करने वाले तमाम परेशान किसानों को सरकारी मदद मिले ताकि सालों पुराने दार्जिलिंग का यह मशहूर फल उत्पादन दोबारा से सेहतमंद हो सके।


मन कुमार की तरह सुकराज राय भी संतरे के घटते उत्पादन से चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि पहले हर साल उनके संतरे के खेत में 20 हज़ार रुपए का उत्पादन होता था लेकिन पिछले दो वर्षों से वह एक भी संतरा नहीं बेच सके हैं। उन्होंने बतया कि संतरे की झाड़ियों में हर तरह की ज़रूरी दवाइयां और छिड़काव करने के बावजूद संतरे की पैदावार कम हो रही है।

दार्जिलिंग के संतरे हमेशा से प्रसिद्ध रहे हैं लेकिन पिछले दो तीन सालों में इसके उत्पादन में भारी कमी आने से यहां के किसानों को वादी के इस पारंपरिक फल उत्पादन के अंत का डर सताने लगा है।

दिलीप राय 1994 से संतरे की खेती कर रहे हैं लेकिन बीते वर्ष उन्हें 15 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

दार्जिलिंग के निकट कर्सियांग कृषि विभाग के अधिकारी दुष्यंत प्रधान ने ‘मैं मीडिया’ से बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित आत्मा स्कीम के तहत किसानों को इस तरह की दुविधाओं से निकालने के लिए विभाग हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने वायरस और मिटटी में रहने वाले अनेक प्रकार के कीड़ों को संतरे के उत्पादन में बाधा बताए हुए कहा कि किसान जब चाहें विभाग कार्यालय में आकर हम से मुफ्त कंसल्टेशन ले सकते हैं, हम किसानों को लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी देते हैं।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Related News

आसान तरीके से सब्जी उगा मोटी कमाई कर रहे अररिया के तफेजुल

शीतलहर से आलू की फसल को भारी नुकसान का खतरा, किसान परेशान

कोसी: क्यों विलुप्त होती जा रही है देसी अनाज की प्रजातियां

ग्राउंड रिपोर्ट: क्या कोसी इलाके में ख़त्म हो जाएगी मक्के की खेती?

पैक्स से अनाज खरीद में भारी गड़बड़ी, निजी व्यापारियों के सहारे किसान

गलत कीटनाशक के छिड़काव से मक्के की फसल बर्बाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latests Posts

Ground Report

हाथियों के उत्पात से दहशत, पांच मौत, घर व फसल तबाह

पूर्णिया: अवैध भवनों को सील करने की नगर आयुक्त की कार्रवाई पर उठे सवाल

तैयारियों के बाद भी नहीं पहुंचे CM, राह तकता रह गया पूर्णिया का गाँव

जर्जर भवन में जान हथेली पर रखकर पढ़ते हैं कदवा के नौनिहाल

ग्राउंड रिपोर्ट: इस दलित बस्ती के आधे लोगों को सरकारी राशन का इंतजार