जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, 2 अक्टूबर को अपनी राजनीतिक पार्टी जन सुराज की स्थापना की घोषणा करने वाले हैं। पार्टी की स्थापना से पहले प्रत्येक ज़िले में एक जिला कार्यवाहक समिति बनायी जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को किशनगंज में जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा की गई। लेकिन, इस दौरान पार्टी के कुछ नेताओं ने कोई भी पद नहीं मिलने से जमकर नाराज़गी जताई और जन सुराज का पट्टा गले से उतार कर फेंक दिया।
कोर कमिटी के सदस्य से पूछने पर उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन बनता है तो आपसी विरोध स्वाभाविक है, उन्होंने कहा कि जैसे जैसे बड़े पैमाने पर संगठन का विस्तार होगा सबको मौका दिया जायेगा।
Also Read Story
जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर मुसव्विर आलम को किशनगंज जिला अध्यक्ष बनाया गया है। मुसव्विर बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में जदयू व जाप के प्रत्याशी रह चुके हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।