बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को सीमांचल इलाके में बुरी हार का सामना करना पड़ा है और इसकी वजह पार्टी ने अनजाने में शायद आज खुद ही ज़ाहिर कर दी है।
दरअसल, सीमांचल में राजद का जनाधार बनाने वाले पार्टी के कद्दावार नेता रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन का आज यानी 4 जनवरी को जन्मदिन था, लेकिन पार्टी के जिला इकाइयों को इसकी खबर तक नहीं लगी। अररिया और किशनगंज में पार्टी ने उन्हें याद तक नहीं किया।
Also Read Story
पार्टी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर उन्हें ‘खिराजे अकीदत’ ज़रूर पेश की, लेकिन देर शाम जब राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तस्लीमुद्दीन के जन्मदिन पर एक ट्वीट आया भी तो उसमें उनका नाम गलत लिखा था। राजद ने ‘मोहम्मद तस्लीमुद्दीन’ को ‘तस्लीमुद्दीन अंसारी’ कह कर याद किया।
मरहूम तस्लीमुद्दीन के छोटे बेटे जोकीहाट AIMIM विधायक शाहनवाज़ ने राजद के इस ट्वीट पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा,
अब्बा मरहूम सीमांचल गांधी जनाब मोहम्मद तस्लीमुद्दीन साहब ने अपनी ज़िन्दगी राजद के नाम कर दी, लेकिन RJD वालों को सही से उनका नाम भी नहीं पता? तस्लीमुद्दीन अंसारी?
अब्बा मरहूम सीमांचल गांधी जनाब मोहम्मद तस्लीमुद्दीन साहब ने अपनी ज़िन्दगी राजद के नाम कर दी, लेकिन @RJDforIndia वालों को सही से उनका नाम भी नहीं पता? तस्लीमुद्दीन अंसारी? @asadowaisi @aimim_national @Akhtaruliman5 https://t.co/OMuPL7yoch
— Shahnawaz – Jokihat MLA, AIMIM (@ShahnawazAIMIM_) January 4, 2021
विधायक शाहनवाज़ के सवाल के बाद राजद ने आनन फानन में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और उसके बाद पार्टी के तरफ से तस्लीमुद्दीन के जन्मदिन पर कोई ट्वीट नहीं आया।
राजद ने tweet delete कर दिया है। उम्मीद करते हैं आगे उन्हें सीमांचल गांधी जनाब मोहम्मद तस्लीमुद्दीन साहब का नाम सही सही याद रहेगा। pic.twitter.com/jNKWraGhbV
— Shahnawaz – Jokihat MLA, AIMIM (@ShahnawazAIMIM_) January 4, 2021
आपको बता दें की तस्लीमुद्दीन सीमांचल इलाके के पूर्णिया, किशनगंज और अररिया लोकसभा से सांसद तथा जोकीहाट, अररिया और किशनगंज-कोचाधामन विधानसभा से विधायक हुए। एच. डी. देवेगौड़ा सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे, 2004 वाली मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री बनाये गए साथ ही 2000 में बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री भी रहे।
तस्लीमुद्दीन लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते थे। सीमांचल के लोग उन्हें ‘सीमांचल गांधी’ के नाम से याद करते हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।