राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने NEET UG रिज़ल्ट पर हुए विवाद के बाद अभ्यर्थियों को दिये गये ग्रेस अंक को ख़त्म करने का निर्णय लिया है। ये ग्रेस अंक परीक्षा के दौरान हुए समय के नुक़सान को लेकर कुछ अभ्यर्थियों को दिये गये थे, जिस पर काफ़ी विवाद हो गया था।
दरअसल, NTA ने NEET UG परीक्षा में 1,563 अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक दिया है। ग्रेस अंक प्राप्त छः छात्रों को 720 में से 720 अंक प्राप्त हुए हैं। NTA का कहना है कि परीक्षा के आयोजन के दौरान कुछ छात्रों का समय नुक़सान हुआ था, जिसको लेकर कुछ उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त हुए थे, जिस वजह से उनको ग्रेस अंक दिये गये थे।
Also Read Story
लेकिन, अब NTA ने ग्रेस अंक को ख़त्म करने का फैसला लिया है। NTA ने बताया है कि अब इन 1,563 छात्रों के लिये 23 जून को फिर से परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। हालांकि, जो छात्र पुन: परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उनका परिणाम 5 मई को आयोजित परीक्षा में प्राप्त उनके वास्तविक अंकों (बिना ग्रेस) के आधार पर घोषित किया जाएगा।
NTA ने एक्स पर लिखा, “एनटीए की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की रिपोर्ट पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणियों के बाद, सभी 1,563 छात्रों को दिए गए ग्रेस अंक वापस ले लिए गए हैं। सभी 1,563 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा 23 जून 2024 को होगी। एनटीए शीघ्र ही एक सार्वजनिक सूचना जारी करेगा और इन 1,563 उम्मीदवारों से ईमेल के माध्यम से भी संपर्क करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें आधिकारिक संचार प्राप्त हो।”
NEET UG परिणाम पर विवाद उस वक़्त शुरू हुआ जब पता चला कि देश में 67 बच्चों को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है। यानी कि इन सभी बच्चों को 720 में से 720 अंक मिले हैं। जिसके बाद ग्रेस अंक देने संबंधी मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।
‘मैं मीडिया’ ने इस संबंध में NEET UG परीक्षा में सफल छात्रों से बात कर “NEET UG परीक्षा में ग्रेस अंक देने पर विवाद, अच्छे मार्क्स लाने के बावजूद छात्र चिंतित, “नहीं मिलेंगे अच्छे कॉलेज” शीर्षक से विस्तृत ख़बर प्रकाशित की थी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।