बिहार विधान परिषद के कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, पूर्णिया में आज से नामांकन पत्र भरने का काम शुरू होगा। इसके लिए 11 बजे से 3 बजे की समय सीमा तय की गई है।
नाम निर्देशन कक्ष के साथ उम्मीदवारों के लिए एक हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को नामांकन शुल्क के रूप में 10000 रुपए और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 5000 रुपए का भुगतान करना होगा।
Also Read Story
बिहार विधान परिषद के कोसी शिक्षक क्षेत्र निर्वाचन के लिए 14 जिलों में 156 बूथ बनाने की योजना है, जहाँ 31 मार्च को चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। मतों की गिनती 5 अप्रैल को की जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।